Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Open firing between two parties in Meerut injured 2 accused in a half police encounter

मेरठ में दो पक्षों के बीच हुई खुलेआम फायरिंग, पुलिस ने हाफ एनकाउंटर कर 2 आरोपियों को किया घायल

  • मेरठ के किठौर के ललियाना में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश में जमकर गोलीबारी हुई। गोलीबारी की घटना वायरल होने के बाद पुलिस ऐक्शन में आ गई। पुलिस ने दो आरोपियों को देर रात मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार किया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 08:52 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ में दो पक्षों के बीच हुई खुलेआम फायरिंग, पुलिस ने हाफ एनकाउंटर कर 2 आरोपियों को किया घायल

मेरठ के किठौर के ललियाना में गुरुवार को दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश में जमकर गोलीबारी हुई। गोलीबारी में एक युवक और एक बच्चा घायल हो गए। दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना वायरल होने के बाद पुलिस ऐक्शन में आ गई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों वसीम और वासिद को देर रात ललियाना में ही मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। दोनों के पैर में गोली लगी है। तीसरे आरोपी राशिद को भी पुलिस ने दबोच लिया। अन्य आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है।

ललियाना निवासी दानिश उर्फ दाऊद और प्रधान फहीम पक्ष के लोगों में रंजिश चल रही है। बुधवार को दाऊद विरोधी नासिर उर्फ दुल्ला को रास्ते से खींचकर अपने घर ले गया और दोस्तों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की। नासिर पक्ष को पता चला तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस मामले को दबा गई। गुरुवार दोपहर फिर मारपीट और फायरिंग हुई। बताया गया नासिर पक्ष का उजैर (45) जनसेवा केंद्र पर गया था। इस दौरान सद्दाम, शकील, अकील जफर, दाऊद, महमूद, शुऐब, वासिद, कमरवेज, वहाब, शाहवेज और वसीम ने उजैर के साथ मारपीट की और फायरिंग की। मारपीट में उजैर और फायरिंग में अयान (13) घायल हो गए। सीओ प्रमोद कुमार ने घटना की जानकारी की। गांव में फोर्स तैनात है। नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।

ये भी पढ़ें:जिनके नाम से थर्राता था प्रदेश, STF-पुलिस ने वेस्ट UP के 45 गैंग का किया खात्मा
ये भी पढ़ें:एनकाउंटर शहीद इंस्पेक्टर को श्रद्धांजलि देते नम हुईं आंखें, ADG ने दिया कंधा
ये भी पढ़ें:ताबड़तोड़ एनकाउंटर से सिहर उठे क्रिमिनल, योगी राज में मिट्टी में मिले इतने गुंडे

अफसरों ने एसपी देहात को किठौर दौड़ाया

फायरिंग की वीडियो वायरल होने के बाद अफसरों ने एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा को तुरंत किठौर थाने भेजा गया। आरोपियों की धरपकड़ को टीम बनाई गई। मुकदमा दर्ज कराया गया। देर रात मुठभेड़ में दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें