शिक्षा निदेशालय में लगी आग, प्रयागराज में हड़कंप; 3 कमरों में रखीं फाइलें जलीं
आग, शिक्षा निदेशालय के तीन कमरों में लगी थी। इन कमरों में कई महत्वपूर्ण फाइलें रखी थीं। बताया जा रहा है काफी संख्या में फाइलें आग की चपेट में आ गईं और जलकर राख हो गईं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस आग में कितनी और कौन-कौन सी फाइलें जली हैं।

प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश के शिक्षा निदेशालय में आग लग गई। इस आग में 3 कमरों में रखी कई फाइलें जलकर राख हो गई हैं। निदेशालय के तीन कमरों में आग लगी। आग की सूचना पर प्रयागराज में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल पाया है। आग पूरी तरह बुझा ली गई है। अब इससे हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा निदेशालय के तीन कमरों में आग लगी थी। इन कमरों में कई महत्वपूर्ण फाइलें रखी थीं। बताया जा रहा है काफी संख्या में फाइलें आग की चपेट में आ गईं और जलकर राख हो गईं। हालांकि कितनी और कौन-कौन सी फाइलें जली हैं यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों के अनुसार पूरी स्थिति का जायजा लेने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकेगा। तीनों कमरों में रखी और आग के लिए नष्ट हुई फाइलों की पूरी जानकारी जांच के बाद ही सामने आ सकेगी। इसके साथ ही आग लगने के कारणों की भी जांच की जाएगी।
शिक्षा निदेशालय पत्थर बिल्डिंग के 14, 15 और 16 नंबर के कमरों में आ लगी थी। आग की लपटें देख आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड ने सूचना मिलते ही दो फायर टेंडर तत्काल मौके पर भेजे। एफएसओ की अगुवाई में फायर ब्रिगेड के जवानों ने मोर्चा संभाला और आग बुझाने की कोशिशों में जुट गए।
करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार आग पर पूरी तरह काबू काबू पा लिया गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ ही पुलिस के जवान और अधिकारी भी मुस्तैद रहे। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।
हादसा या साजिश?
सूत्रों के अनुसार आग ने उन सेक्शनों को निशाना बनाया, जहां एडेड स्कूलों से जुड़ी अत्यंत संवेदनशील फाइलें रखी गई थीं। सभी फाइलें जलकर पूरी तरह राख हो गई हैं। आग किन परिस्थितियों में लगी, इस पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। कई जानकार इसे संदेहास्पद घटना बता रहे हैं, खासतौर पर ऐसे समय में जब कई एडेड स्कूलों की जांच प्रक्रियाएं चल रही थीं। बहरहाल, अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की गहन जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है, लेकिन साजिश से भी इंकार नहीं किया जा रहा।