Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़crowd attacked the officers who arrived with bulldozers and pelted stones the team saved their lives by running away

बुलडोजर लेकर पहुंचे अधिकारियों पर टूट पड़ी भीड़, पथराव; भाग कर टीम ने बचाई जान

अवैध प्लॉटिंग पर हुए निर्माणों को तोड़ने पहुंची प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम पर हमला हो गया। भीड़ ने टीम पर ईंट-पत्थर फेंके। लोगों का आक्रोश देख पीडीए की टीम के सदस्य भाग खड़े हुए। हमले में जेसीबी का ड्राइवर घायल हो गया है। मामले में अवर अभियंता अशोक सिंह ने थाने में तहरीर दी है।

Ajay Singh संवाददाता, प्रयागराजSun, 27 April 2025 09:44 AM
share Share
Follow Us on
बुलडोजर लेकर पहुंचे अधिकारियों पर टूट पड़ी भीड़, पथराव; भाग कर टीम ने बचाई जान

प्रयागराज के नैनी कोतवाली क्षेत्र के देवरख इलाके में शनिवार को अवैध प्लॉटिंग पर हुए निर्माणों को तोड़ने पहुंची प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम पर हमला हो गया। भीड़ ने टीम पर ईंट-पत्थर फेंके। लोगों का आक्रोश देख पीडीए की टीम के सदस्य भाग खड़े हुए। हमले में जेसीबी चालक घायल हो गया है। मामले में अवर अभियंता अशोक सिंह ने थाने में तहरीर दी है।

जोनल अधिकारी सूरज पटेल के नेतृत्व में पीडीए की टीम शनिवार को देवरख उपरहार, बांध रोड पर अवैध प्लॉटिंग के ध्वस्तीकरण को पहुंची। टीम को देखते ही लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। बिना नोटिस कार्रवाई का आरोप लगा रहे थे। विरोध के बीच पीडीए की टीम ने ध्वस्तीकरण शुरू किया। इसी बीच कुछ लोग अचानक टीम और बुलडोजर पर ईंट-पत्थर फेंकने लगे।

ये भी पढ़ें:कैमरों में कैद हुए मुंह बांधे जोड़े, वीडियो ने खोल दिया देह व्‍यापार का राज

ईंट का टुकड़ा लगने से बुलडोजर का शीशा टूट गया और चालक ओमप्रकाश बिंद घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक को घायल देख टीम के सदस्य इधर-उधर भागने लगे। इसकी सूचना नैनी थाने को दी गई। फोर्स के साथ पहुंचे नैनी थाने के इंस्पेक्टर ने लोगों को शांत कराया। इंस्पेक्टर का कहना था कि लोगों ने विरोध किया, ईंट-पत्थर नहीं फेंके। पीडीए की टीम ने कार्रवाई के दौरान रत्नेश सिंह और बब्लू पांडेय के 15 बीघा प्लॉट पर बुलडोजर चलाया।

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बढ़ी निगरानी, अलर्ट मोड पर एसएसबी

गंगा किनारे मोहल्लों में चार निर्माण सील

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने शनिवार को गंगा किनारे मोहल्लों में चार अवैध निर्माण सील किए। पीडीए की टीम ने दारागंज, अल्लापुर में दो-दो निर्माण सील किए। सभी निर्माण बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए हो रहे थे। निरीक्षण के दौरान मामला खुला तो विकास प्राधिकरण ने ऐसे निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की। अब निर्माण करा रहे लोग प्राधिकरण के चक्‍कर लगा रहे हैं। उधर, प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि बिना मानचित्र पास कराए हो रहे निर्माण अवैध हैं। ऐसे निर्माण कार्यों के खिलाफ प्रधिकरण की कार्रवाई जारी रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें