पहलगाम हमले को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बढ़ी निगरानी, अलर्ट मोड पर एसएसबी
सीमा से सटे गांवों के लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। इसके साथ ही सीमा पर अवैध गतिविधियों, तस्करी सहित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया। दोनों देशों के सुरक्षा बलों ने आपसी समन्वय और सहयोग के साथ क्षेत्र की निगरानी की। सीमा की पगडंडियों से होकर टीम गुजरी।

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट मोड में है। इसको लेकर एसएसबी, नेपाल सशस्त्र पुलिस बल और नेपाल पुलिस के साथ संयुक्त गश्त की जा रही है। एसएसबी कमांडेंट शक्ति सिंह ठाकुर के निर्देश पर संयुक्त टीम द्वारा एसएसबी सहायक कमांडेंट दिनेश चंद्र विश्वास के नेतृत्व में गश्त की गई। उप निरीक्षक आलोक देवनाथ सहित नेपाल एपीएफ के निरीक्षक भागवत कुमार खरके व नेपाल पुलिस के उप निरीक्षक रामकुबेर चौधरी अपनी टीम के साथ इसमें शामिल हुए।
संयुक्त टीम भारत के मुख्य गेट ठूठीबारी से निकलकर पिलर संख्या 505 से 504 तक निगरानी की। सीमा से सटे गांवों के लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। इस दौरान सीमा पर अवैध गतिविधियों, तस्करी सहित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया गया। दोनों देशों के सुरक्षा बलों ने आपसी समन्वय और सहयोग के साथ क्षेत्र की निगरानी की। सीमा की पगडंडियों से होकर टीम गुजरी।
आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि
पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को ठूठीबारी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व होप एंड हेल्प वेलफेयर सोसाइटी की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। आक्रोशित लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इंडो नेपाल सीमा से शुरू होकर कैंडल मार्च शहीद वीर विजय के स्मारक स्थल पहुंचा।
विधायक बोले- पहलगाम घटना में इंतजार नहीं, इंसाफ मिले
पहलगांम में आतंकी हमले के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर आनंदनगर में फरेंदा विधायक वीरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। कांग्रेस कार्यालय से निकले लोग आंबेडकर तिराहा होते हुए पूरे नगर से होकर गुजरे। आतंकवाद के विरोध में जमकर नारेबाजी हुई।
विधायक वीरेन्द्र चौधरी ने कहा कि पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों को मारा गया। उस पर सभी दल एकजुट होकर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। विधायक ने कहा की घटना मे मारे गये परिजनों व घायल के परिजनों को इंतजार नहीं इंसाफ चाहिए।