Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़female doctor attending patients had a heart attack died on the spot

मरीजों को देख रहीं महिला डॉक्‍टर को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते हो गई मौत

  • बाल रोग विभाग में डॉक्‍टर मरीजों को देख रही थीं। इसी दौरान वार्ड में उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। वह जमीन पर अचेत होकर गिर पड़ीं। स्टाफकर्मी उन्हें लेकर इमरजेंसी पहुंचे। जहां से स्नेहा को आईसीयू में ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, कानपुरSat, 25 Jan 2025 06:45 AM
share Share
Follow Us on
मरीजों को देख रहीं महिला डॉक्‍टर को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते हो गई मौत

Doctor's Death due to Heart Attack: कानपुर के मंधना स्थित रामा मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को दर्दनाक घटना हुई। मरीजों को देख रही इंटर्न डॉक्टर को हार्ट अटैक पड़ गया और देखते ही देखते उनकी मौत हो गई। घटना के बाद कॉलेज में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ के बाद बाल रोग विभाग के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मथुरा के ए-37 नटवर नगर प्याऊ निवासी इंटर कॉलेज के संचालक जयप्रकाश पाठक की 26 वर्षीय बेटी स्नेहा ने मंधना के रामा मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2019 में एमबीबीएस में दाखिला लिया था। पिछले साल पढ़ाई पूरी हो चुकी थी। वर्तमान में वह कॉलेज में ही इंटर्नशिप कर रही थीं।

शुक्रवार दोपहर बाल रोग विभाग में मरीजों को देख रही थीं। उसी दौरान वार्ड में उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। वह जमीन पर अचेत होकर गिर पड़ीं। स्टाफकर्मी उन्हें लेकर इमरजेंसी पहुंचे। जहां से स्नेहा को आईसीयू में ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। जांच के बाद डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी। घटना की सूचना मेडिकल कॉलेज और कैंपस में फैल गई जिसके बाद इमरजेंसी के बाहर भीड़ जमा हो गई। कॉलेज मैनेजमेंट ने पुलिस को सूचना दी। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय के मुताबिक स्नेहा के पिता और बहन कानपुर पहुंच गए हैं। शनिवार को उनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

मेरी बेटी को कुछ नहीं होना चाहिए

कॉलेज प्रबंधन की ओर से स्नेहा के परिवार वालों को फोन पर सूचना दी गई तो पिता चीख पड़े। कहा, कुछ भी करो मेरी बेटी को कुछ नहीं होना चाहिए। मैं आ रहा हूं। इलाज में रुपये की चिंता मत करना।

पिता हैं स्कूल संचालक

जयप्रकाश मथुरा के बड़े कारोबारी हैं। इसके साथ वह इंटर कॉलेज के संचालक भी हैं। वह बेटी को डॉ. बनाने के साथ ही उसके लिए अस्पताल खोलना चाहते थे। साथी छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्नेहा बड़ी डॉक्टर बनना चाहती थीं। वह कहती थीं कि मथुरा में गरीबों के इलाज के लिए अस्पताल बनवाऊंगी।

काम के प्रति समर्पित थीं

स्नेहा को फरवरी के अंतिम हफ्ते में डिग्री मिलने वाली थी, जिसे लेकर वह काफी खुश थीं। वह रामा मेडिकल कालेज के एमबीबीएस गर्ल्स हॉस्टल में रहती थीं। अपने काम के प्रति समर्पित थीं। सुबह से ही मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में अपने काम में जुट जाती थीं। साथी छात्र-छात्राएं इतनी मेहनत को लेकर टोकते थे। स्नेहा हंसकर जवाब देती थीं, कुछ करना है तो समय न देखो, काम करो।

रो उठा मेडिकल कॉलेज

स्नेहा की मौत की खबर सुनते ही छात्र-छात्राएं भी बिलख पड़े। अचानक यह कैसे हो गया, किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। मेडिकल कॉलेज के आईसीयू के बाहर से लेकर अंदर तक भीड़ थी।

गणतंत्र दिवस के सभी कार्यक्रम रद्द

रामा मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. प्रणव सिंह ने बताया कि घटना से पूरा रामा परिवार दुखी है। 26 को गणतंत्र दिवस के मौके पर कॉलेज परिसर में होने वाले सभी कार्यक्रम निरस्त करने की घोषणा की गई है। 26 जनवरी को सिर्फ तिरंगा फहराया जाएगा। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर स्नेहा को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें