Negligence in Ayushman Card Issuance for Elderly and Antyodaya Card Holders in Farrukhabad आयुष्मान कार्ड बनाने में अब एएनएम, आशा को सर्वे का जिम्मा, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsNegligence in Ayushman Card Issuance for Elderly and Antyodaya Card Holders in Farrukhabad

आयुष्मान कार्ड बनाने में अब एएनएम, आशा को सर्वे का जिम्मा

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में अंतोदय कार्ड धारकों और 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धों के आयुष्मान कार्ड बनाने में भारी लापरवाही बरती जा रही है। सीएचसी स्तर पर कोई रुचि नहीं ली जा रही है, जिसके कारण वृद्धों के कार्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 30 April 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
आयुष्मान कार्ड बनाने में अब एएनएम, आशा को सर्वे का जिम्मा

फर्रुखाबाद, संवाददाता। अंतोदय कार्ड धारकों या फिर 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धों के आयुष्मान कार्ड बनाने में घोर लापरवाही बरती जा रही है। वृद्धों के आयुष्मान कार्ड बनाने में तो सीएचसी स्तर पर कोई रुचि ही नहीं ली जा रही है। इससे जनपद में वृद्धों के क ोई खास आयुष्मान कार्ड नही बन पाये हैं। डीएम की सख्ती के बाद सेहत महकमा अब हरकत में आया है।सीएमओ की ओर से आयुष्मान कार्ड बनाने में एएनएम, आशा, बीसीपीएम और बीपीएम का उत्तरदायित्व निर्धारित कर दिया है। यह सभी अभियान चलाकर सर्वे करते हुए प्रत्येक ब्लाक में कम से कम 500 आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेंगे। आयुष्मान सेवा में अंतोदय कार्ड धारक और 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धों को शामिल किया जा चुका है। इसके बाद भी अभी तक अंतोदय कार्ड धारकों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड नही बन सके हैं। दौड़ भाग के बाद भी सीएचसी स्तर पर कार्ड धारकों को टरकाया जा रहा है। सबसे अधिक हालत वृद्धो की खराब है। बार बार दौड़ने के बाद भी जिम्मेदार आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही बरत रहे हैं। जबकि शासन की ओर से वृद्धों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए खासा जोर दिया गया है। फिर भी जिले में अभी तक अपेक्षाकृत रूप से वृद्धों के आयुष्मान कार्ड नहीं बन सके हैं। पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों जिनके परिवार में छह सदस्य हैं उनके लिए भी आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था की गयी है। इनके भी राशन कार्ड अभी तक नही बन पाये हैं। पहले ही निर्देश दिये गये थे कि प्रति आशा न्यूनतम दो आयुष्मान कार्ड बनवाने का काम सुनिश्चित करेंगी। इसके बाद भी जनपद में आयुष्मान कार्ड बनाने की स्थिति नगण्य है। सीएमओ ने बताया कि प्रति ब्लाक न्यूनतम 500 कार्ड रोजाना बनाये जाने के लिए कार्ययोजना बनाये जाने की जरूरत है। प्रभारी चिकित्साधिकारी के निर्देशन में बीपीएम, बीसीपीएम, एलएचवी, एएनएम, आशा संगिनी, आशा की ओर से सघन अभियान चलाकर सर्वे का काम करें और परिवारवार प्रगति की रिपोर्ट भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यदि किसी कार्मिक की ओर से अवगत कराया जाता है कि उनके क्षेत्र में क ोई लाभार्थी शेष नही है तो इस स्थिति में सूची पर आशा, एएनएम और आशा संगिनी प्रधान से हस्ताक्षर करने के बाद पंचायत सचिव से प्रमाणित करवाकर डीपीआरओ, डीडीओ, सीडीओ को रिपोर्ट प्रेषित करें। सीएमओ ने कहा कि आयुष्मान कार्ड को लेकर दैनिक सांयकालीन समीक्षा की जा रही है। इसमें डीएम ने भी प्रगति नगण्य होने पर नाराजगी जतायी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।