Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़early morning police encounter in santkabir nagar one criminal shot in leg injured two arrested

संतकबीरनगर में सुबह-सुबह पुलिस एनकाउंटर, एक बदमाश को लगी गोली; दो गिरफ्तार

  • एक बदमाश को घुटने में गोली लग गई। गोली लगने के बाद बदमाश गिर गया। पुलिस ने उसे और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के पास से पुलिस को 2.52 लाख रुपए कैश, एक पिस्टल, एक कट्टा और एक बाइक बरामद हुई है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, संतकबीरनगरTue, 11 Feb 2025 01:41 PM
share Share
Follow Us on
संतकबीरनगर में सुबह-सुबह पुलिस एनकाउंटर, एक बदमाश को लगी गोली; दो गिरफ्तार

Police Encounter in Santkabirnagar: उत्‍तर प्रदेश के संतकबीरनगर में मंगलवार की सुबह-सुबह में हुए पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश को घुटने में गोली लग गई। गोली लगने के बाद बदमाश गिर गया। इसके बाद पुलिस ने उसे और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के पास से पुलिस को 2.52 लाख रुपए कैश, एक पिस्टल, एक कट्टा और एक बाइक बरामद हुई है। घायल बदमाश का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों बदमाश सिद्धार्थनगर जिले के बताए जा रहे हैं।

यह एनकाउंटर, संतकबीरनगर जिले के बेलहर थाना क्षेत्र में दुर्गजोत रुधौली मार्ग पर अमरडोभा के पास हुआ। पुलिस के अनुसार दुर्गजोत रुधौली मार्ग पर अमरडोभा के पास दो बदमाशों के बारे में सूचना मिली थी। इस सूचना पर भोर में करीब साढ़े पांच बजे पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की।

ये भी पढ़ें:शादी तय होने की खुशी में दावत खाकर बीमार पड़े 60 लोग, कुछ की हालत गंभीर

बदमाशों से पुलिस ने सरेंडर करने को कहा तो सरेंडर करने की बजाए वे पुलिस पर ही फायरिंग करने लगे। दोनों बदमाशों की ओर से हो रही फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के बाएं पैर के घुटने में गोली लग गई। वह मौके पर ही गिर गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें:VVIP ट्रीटमेंट लेने वाले महाकुंभ का कर रहे दुष्प्रचार, योगी का विपक्ष पर निशाना

घायल बदमाश की पहचान नसीम के रूप में हुई है। दूसरे की पहचान अताउर्रहमान के रूप में हुई। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है। बदमशों के पास से दो लाख 52 हजार रुपए नगद, एक पिस्टल 32 बोर व एक तमंचा 315 बोर व एक बाइक बरामद हुई। सूचना मिलने पर एसपी सत्यजीत गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। वापस जिला अस्पताल पहुंच घायल बदमाश से पूछताछ की। घायल बदमाश के अस्पताल में भर्ती कराए जाने की सूचना पर सीओ अजीत सिंह, कोतवाल पंकज पाण्डेय, मेंहदावल एसओ सतीश सिंह फोर्स के साथ पहुंच गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें