Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़60 people fell ill after having a feast in celebration of marriage some in critical condition in moradabad

शादी तय होने की खुशी में दावत खाकर बीमार पड़े 60 लोग, कुछ की हालत गंभीर

  • एक शिक्षक का रिश्ता तय होने की खुशी में रखी पार्टी में खाना खाने से 60 लोग फूड प्वॉयजनिंग का शिकार हो गए। सभी बीमार लोगों को गंभीर हालत में काशीपुर के अलग-अलग प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ बीमार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)Tue, 11 Feb 2025 01:20 PM
share Share
Follow Us on
शादी तय होने की खुशी में दावत खाकर बीमार पड़े 60 लोग, कुछ की हालत गंभीर

People falling ill due to food poisoning: उत्‍तर प्रदेश के मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव फरीदनगर में एक शिक्षक का रिश्ता तय होने की खुशी में रखी पार्टी में खाना खाने से 60 लोग फूड प्वॉयजनिंग का शिकार हो गए। सभी बीमार लोगों को गंभीर हालत में काशीपुर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बीमार कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव फरीदनगर निवासी राजपाल का बेटा विपिन कुमार सरकारी शिक्षक है। उसका रिश्ता तय होने की खुशी में सोमवार को घर पर पार्टी रखी गई थी। इसमें काफी संख्या में लोग और रिश्तेदार पहुंचे थे। बताया जाता है कि दावत में मटर पनीर खाने के बाद देखते ही देखते लोगों को उल्टी दस्त शुरू हो गए। इसमें लईक ठेकेदार, वीर सिंह ठेकेदार, उनके भाई अशोक कुमार, पूर्व बीडीसी सदस्य हनीफ अंसारी, लाल सिंह, रघुवीर सिंह जाटव, विनोद कुमार जाटव, विशंभर जाटव, यमन मास्टर, सद्दाम यासीन, अफजल समेत लगभग 60 लोग फूड प्वॉयजनिंग का शिकार हो गए।

ये भी पढ़ें:VVIP ट्रीटमेंट लेने वाले महाकुंभ का कर रहे दुष्प्रचार, योगी का विपक्ष पर निशाना

लोगों का कहना है कि दावत में इस्‍तेमाल पनीर या कोई अन्‍य खाद्य पदार्थ हो सकता है खराब गुणवत्‍ता वाला रहा हो। बीमार पड़े लोगों के इलाज में डॉक्‍टर जुटे हुए हैं। कुछ की स्थिति पहले से बेहतर हुई है तो कुछ की हालत को अभी भी गंभीर बताया जा रहा है। फूड प्‍वाइजनिंग की इस घटना ठाकुरद्वारा क्षेत्र में काफी चर्चा है। लोग सभी बीमारों के जल्‍द से जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड, संगम डुबकी लगाने वालों की संख्‍या 45 करोड़ पार

स्वास्थ्य विभाग को नहीं है मामले की जानकारी

फूड प्वॉयजनिंग के शिकार सभी ग्रामीणों को निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। चिकित्साधीक्षक डॉक्टर राजपाल सिंह ने कहा कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है। इधर, ठाकुरद्वारा के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उनके यहां पर 13 लोग भर्ती हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें