Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़despite mahakumbh stampede devotees gathered on banks of sangam huge crowd in varanai ayodhya also on mauni amavasya

महाकुंभ में भगदड़ के बावजूद श्रद्धालुओं का रेला, मौनी अमावस्‍या पर बनारस-अयोध्‍या में भी भारी भीड़

  • महाकुंभ में मची भगदड़ के बावजूद त्रिवेणी संगम के पवित्र स्‍नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला लगा है। अयोध्‍या में सरयू तट और वाराणसी में गंगा घाट पर भी बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु पवित्र नदियों में डुबकी लगा रहे हैं। वहीं महाकुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वे संगम नोज की तरफ न जाएं।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 09:03 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में भगदड़ के बावजूद श्रद्धालुओं का रेला, मौनी अमावस्‍या पर बनारस-अयोध्‍या में भी भारी भीड़

Mauni Amavasya: मौनी अमावस्‍या पर महाकुंभ में मची भगदड़ के बावजूद त्रिवेणी संगम के पवित्र स्‍नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला लगा है। वाराणसी में गंगा घाट पर भी बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु मौनी अमावस्‍या पर पवित्र नदियों में डुबकी लगा रहे हैं। वहीं आज अयोध्‍या में बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए भी पहुंच रहे हैं। वहां कल से ही भीड़ के रिकॉर्ड टूट रहे हैं। भारी भीड़ को देखते हुए महाकुंभ क्षेत्र में लगातार श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वे संगम नोज की तरफ न जाएं। जहां हैं वहीं पर स्‍नान कर लें। उधर, घटना से दुखी होकर सुबह अमृत स्‍नान स्‍थगित करने की घोषणा करने वाले अखाड़ा परिषद के अध्‍यक्ष रवींद्र पुरी ने अब कहा है कि भीड़ कम होने के बाद अखाड़ों के साधु-संन्‍यासी अमृत स्‍नान करेंगे।

इस बीच बताया जा रहा है कि मौनी अमावस्‍या पर सुबह सवा नौ बजे तक करीब तीन करोड़ लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

उधर, मौनी अमावस्या के अवसर पर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज, योग गुरु बाबा रामदेव और सांसद हेमा मालिनी ने अन्य संतों के साथ त्रिवेणी संगम में पावन स्नान किया। इस मौके पर बाबा रामदेव ने एएनआई से कहा कि हमने घायल लोगों के लिए प्रार्थना करते हुए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ पावन स्नान किया है। सभी दैवीय शक्तियों से प्रार्थना की हैं सभी घायल जल्‍द से जल्‍द स्‍वस्‍थ हों। भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने भी मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ में पहुंचकर पावन स्नान किया। उन्होंने एएनआई से कहा कि महा स्नान के शुभ अवसर पर मुझे यहां पावन स्नान करने का अवसर मिला। यहां करोड़ों लोग आए हुए हैं।

मौनी अमावस्या वाराणसी में भी बड़ी संख्‍या में श्रद्धालुओं ने गंगा में पावन स्नान किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस मौके पर रामनगरी अयोध्‍या में भी श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने कहा, "मौनी अमावस्या का स्नान चल रहा है। आज मैं संगम घाट पर नहीं गया क्योंकि वहां भीड़ बहुत ज़्यादा है। उन्‍होंने कहा कि पूरी गंगा और यमुना की धारा में 'अमृत' बह रहा है। अगर आप कहीं भी गंगा या यमुना में स्नान करेंगे तो 'अमृत' आपको प्राप्त होगा। ये आवश्यक नहीं है कि संगम में ही आपको डुबकी लगानी है। "

अगला लेखऐप पर पढ़ें