एक होली-52 जुमा वाले बयान पर सीओ संभल अनुज चौधरी को क्लीन चिट, गृह विभाग के निर्देश पर पूरी हुई जांच
- होली पर्व से पहले 6 मार्च को सदर कोतवाली में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें सीओ संभल अनुज चौधरी ने शांति की अपील करते हुए बैठक में मौजूद लोगों से कहा था कि होली साल में एक बार आती है जबकि जुमा 52 बार आता है। होली के रंगों से अगर कोई असहज महसूस करता है तो वह उस दिन अपने घर में ही रहे।

सीओ संभल अनुज चौधरी के खिलाफ सोशल एक्टिविस्ट अमिताभ ठाकुर द्वारा की गई शिकायत जांच में निराधार पाई गई। उन्होंने सीओ पर आरोप लगाया था कि होली और जुमा एक दिन पड़ने पर एकतरफा और भड़काऊ टिप्पणी की थी, जिससे सांप्रदायिक तनाव फैल सकता था। गृह विभाग के निर्देश पर इस शिकायत की विस्तृत जांच एएसपी (उत्तरी) श्रीश्चन्द्र द्वारा की गई। जांच में पाया गया कि सीओ के बयान का उद्देश्य केवल शांति व्यवस्था बनाए रखना था। उन्होंने किसी धर्म विशेष के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की थी, बल्कि सभी समुदायों से सौहार्द बनाए रखने की अपील की थी।
होली के पर्व से पहले 6 मार्च को सदर कोतवाली में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें सीओ संभल अनुज चौधरी ने शांति की अपील करते हुए बैठक में मौजूद लोगों से कहा था कि होली साल में एक बार आती है जबकि जुमा 52 बार आता है। होली के रंगों से अगर कोई असहज महसूस करता है तो वह उस दिन अपने घर में ही रहे, अपने घरों या आसपास की मस्जिदों में नमाज पढ़ें, लेकिन वह चाहते हैं कि मुस्लिम भाई बड़ा दिल दिखाएं और मिलकर होली का पर्व मनाएं।
सीओ के इस बयान पर सोशल एक्टिविस्ट अमिताभ ठाकुर ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी कि सीओ ने एकतरफा भड़काऊ बयान दिया है, जिससे सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है। अमिताभ ठाकुर की शिकायत पर गृह विभाग ने एएसपी श्रीश्चंद्र को जांच सौंपी। एएसपी ने जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी। शुक्रवार को महानिरीक्षक कानून और व्यवस्था उत्तर प्रदेश एलआर कुमार ने जांच करते हुए पत्र विशेष सचिव गृह उत्तर प्रदेश को लिखा है। जांच में बताया गया है कि सीओ ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बयान दिया था।
सीएम ने भी किया था सीओ के बयान का समर्थन
सीओ के बयान को विपक्ष ने भी मुद्दा बनाया था। तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सीओ के समर्थन में उतरे थे। सीएम ने कहा था कि सीओ अनुज पहलवान रहा है, अर्जुन अवॉर्ड उसे मिला है। उसकी भाषा में पहलवान वाला असर दिखता है। उसने सच कहा है, सही बात लोगों को अच्छी नहीं लगती।
संभल के एसपी बोले
एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि सीओ अनुज चौधरी पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग अमिताभ ठाकुर द्वारा की गई थी। शासन स्तर से एएसपी श्रीश्चंद्र द्वारा जांच कराई गई। जांच के आधार उन्हें क्लीन चिट दी गई है।
सीओ संभल ने कही ये बात
संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि मैंने हमेशा संवैधानिक दायरे में रहकर शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास किया है। 6 मार्च की शांति समिति की बैठक में भी मेरा उद्देश्य सभी वर्गों से सहयोग की अपील करना था। संभल जैसे संवेदनशील शहर में त्योहारों का शांतिपूर्ण संपन्न होना, समाज की समझदारी और पुलिस-प्रशासन के साझा प्रयास का परिणाम है।