Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi announced encounter martyred STF Inspector Sunil Kumar 50 lakh and job to family

एनकाउंटर में शहीद STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार के परिजनों को 50 लाख और नौकरी, सीएम योगी का ऐलान

योगी आदित्यनाथ ने बदमाशों संग एनकाउंटर शहीद यूपी एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार के लिए कई घोषणाएं की हैं। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ ही उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
एनकाउंटर में शहीद STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार के परिजनों को 50 लाख और नौकरी, सीएम योगी का ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शामली में बदमाशों के साथ एनकाउंटर शहीद यूपी एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार के लिए कई घोषणाएं की हैं। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ ही उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उनके गृह जनपद मेरठ की एक सड़क का नामकरण भी शहीद सुनील कुमार के नाम पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने शहीद सुनील कुमार के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।

सोमवार की देर रात एक लाख के इनामी समेत चार बदमाशों की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर सुनील कुमार समेत एसटीएफ के अन्य जवानों ने घेरेबंदी की थी। इसी दौरान एक कार को रोकने पर फायरिंग शुरू हो गई। इंस्पेक्टर सुनील कुमार को इस दौरान तीन गोलियां लग गईं। गोली लगने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और एके-47 से बदमाशों पर जवाबी फायरिंग करते हुए चार खूंखार बदमाशों को ढेर कर दिया। गंभीर रूप से घायल इंस्पेक्टर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचाया गया। जहां बुधवार की दोपहर उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया गया कि पेट में लगी तीन गोलियों के कारण उनका लीवर बुरी तरह डैमेज हो गया था।

ये भी पढ़ें:शामली एनकाउंटर में यूपी STF के इंस्पेक्टर सुनील भी शहीद, मारे गए थे चार बदमाश

दिलेर इंस्पेक्टर सुनील कुमार को मिल चुके थे चार पदक

एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की गिनती यूपी पुलिस के दिलेर पुलिसकर्मियों में होती थी। कई बड़े एनकाउंटर में सुनील कुमार शामिल रहे और कई ऑपरेशन इन्होंने एसटीएफ में लीड किए थे। दस्यु ओमप्रकाश उर्फ उमर केवट को एनकाउंटर में मार गिराने वाले इंस्पेक्टर सुनील कुमार को वर्ष 2011 में हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर पद पर आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया। इस बार भी कग्गा गैंग से हुई मुठभेड़ में इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने अरशद को मार गिराया। हालांकि बदमाशों की गोली लगने के कारण वह शहीद हो गए।

ये भी पढ़ें:मारा गया अरशद UP ही नही, हरियाणा के लिए था सिर दर्द, पढ़िए पूरी क्राइम कुंडली
ये भी पढ़ें:UP में आधी रात बड़ा एनकाउंटर, पुलिस ने इनामी अरशद समेत 4 को शामली में मार गिराया

यूपी पुलिस के 52 वर्षीय इंस्पेक्टर सुनील कुमार पुत्र स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह मेरठ के इंचौली थानाक्षेत्र के गांव मसूरी के रहने वाले थे। परिवार में इनकी मां अतरकली देवी, बड़े भाई अनिल कुमार चौधरी, पत्नी मुनेश देवी, बेटी नेहा और बेटा मंजीत काकरान हैं। इंस्पेक्टर सुनील कुमार काफी शालीन थे और यूपी पुलिस में सिपाही पद पर वर्ष एक सितंबर 1990 में भर्ती हुए थे। 9 अगस्त 2002 को हेड कांस्टेबल पद पर प्रमोशन हुआ था। इसके बाद 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा, 47 वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद, 9वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में रहे।

सुनील कुमार वर्ष 1997 में कमांडो कोर्स करने के लिए मानेसर गए थे और इसके बाद एक जनवरी 2009 में एसटीएफ में ज्वाइन किया था। इससे पहले 19 मार्च 2008 को जनपद फतेहपुर में दस्यु ओमप्रकाश उर्फ उमर केवट के एनकाउंटर में भी शामिल रहे थे। इसके चलते वर्ष 2011 में सुनील कुमार को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर सब इंस्पेक्टर बनाया गया था।

22 अप्रैल 2020 को सुनील कुमार इंस्पेक्टर बने थे। सुनील कुमार को एसटीएफ में रहने के दौरान वर्ष 2015 में शौर्य के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, वर्ष 2022 में उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, वर्ष 2024 में पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह-रजत पदक और गृह मंत्रालय भारत सरकार का अति उत्कृष्ट सेवा पदक दिया गया।

इन एनकाउंटर में रहे शामिल

उमर केवट एनकाउंटर : 19 मार्च 2008 को फतेहपुर में ओमप्रकाश उर्फ उमर केवट के एनकाउंटर में शामिल रहे थे।

आदेश बालियान एनकाउंटर : 24 जून 2019 में सवा लाख के इनामी आदेश बालियान को ढेर किया था।

अनिल दुजाना एनकाउंटर : 4 मई 2023 को अनिल दुजाना का मेरठ के जानी में एनकाउंटर में ढेर हुआ।

सोनू मटका एनकाउंटर : 14 दिसंबर 2024 को मेरठ के टीपीनगर में हाशिम बाबा गैंग के शूटर सोनू मटका को मार गिराया।

अरशद एनकाउंटर : 20 जनवरी 2025 को शामली में कग्गा गैंग के अरशद और तीन साथियों को एनकाउंटर में ढेर किया।

बड़ी गिरफ्तारियां भी की

- 30 मई 2024 में लोनी बार्डर गाजियाबाद से 50 हजार का इनामी राहुल उर्फ रामबाबू गिरफ्तार किया।

- 10 जनवरी 2024 को आईएसआई से जुड़े शामली के तहसीम मोटा को दबोचा था।

- 15 सितंबर 2023 को 50 हजार के इनामी सनी काकरान के शूटर रवि को दबोचा था।

- 13 सितंबर 2022 को 50 हजार के इनामी नजाकत तांत्रिक की गिरफ्तारी की थी।

- 14 जनवरी 2022 को पल्लवपुरम मेरठ में 50 हजारी अपराधी दीपक चौधरी की गिरफ्तारी की।

- 8 अक्टूबर 2021 को सोनीपत-पानीपत के मुकदमों के वांटेड 50 हजारी नवीन उर्फ छोटू को पकड़ा।

- 13 अगस्त 2021 को डकैती के आरोपी एक लाख के इनामी आस मोहम्मद निवासी सरधना को दबोचा।

- 18 नवंबर 2020 को 50 हजारी कपिल उर्फ सर्रा की गिरफ्तारी की थी।

- 20 जुलाई 2020 को बैंक डकैती के आरोपी 50 हजारी संदीप उर्फ सम्राट को पकड़ा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें