Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Shamli police encounter four criminals were killed by up stf arshad entire crime history

शामली एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात अरशद यूपी ही नही, हरियाणा के लिए था सिर दर्द, पढ़िए पूरी क्राइम कुंडली

  • शामली एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात अरशद यूपी ही नही, हरियाणा के लिए सिर दर्द बना था। अरशद के खिलाफ लूट, डकैती, हत्या समेत कई गंभीर अपराधों में 17 से अधिक केस चल रहे है। अरशद का मारा जाना, एसटीएफ और यूपी पुलिस के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
शामली एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात अरशद यूपी ही नही, हरियाणा के लिए था सिर दर्द, पढ़िए पूरी क्राइम कुंडली

शामली-सहारनपुर और हरियाणा के कई जिलों में अपराध की दुनिया का नया नाम बन चुका कुख्यात अपराधी अरशद को एसटीएफ मेरठ की टीम ने झिंझाना थानाक्षैत्र के गांव ऊदपुर के जंगल में मार गिराया। एसटीएफ की मेरठ टीम ने शामली में मुस्तफा कग्गा गैंग के अहम सदस्य और एक लाख के इनामी अरशद था। 30 मिनट तक फायरिंग में एसटीएफ ने 3 अन्य अपराधियों को भी मार गिराया है। अरशद पश्चिम यूपी के जिलो के साथ हरियाणा में हत्या, लूट और डकैती की वारदातों को लगातार अंजाम दे रहा था।अरशद के खिलाफ लूट, डकैती, हत्या समेत कई गंभीर अपराधों में 17 से अधिक केस चल रहे है। सिर्फ पश्चिम यूपी ही नहीं बल्कि हरियाणा में भी अरशद के खिलाफ गंभीर केस चल रहे थे। शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में अपराध के रिकॉर्ड में अरशद का नाम सबसे ऊपर था। ये एसटीएफ और यूपी पुलिस को लगातार चुनौती पेश कर रहा था। बता दें कि अरशद का मारा जाना, एसटीएफ और यूपी पुलिस के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है।

मुठभेड के दौरान करीब 30 मिनट तक एसटीएफ टीम और मारे गए इन चारों बदमाशों के बीच गोलियां चलीं। कई राउंड फायरिंग दोनों तरफ से की गई। इस मुठभेड में खुद इस ऑपरेशन को लीड कर रहे एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी गंभीर घायल हो गए और उन्हें भी 4 गोलियां लगी। अरशद का मारा जाना एसटीएफ के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है। अरशद के सिर पर एक लाख का इनाम था। पिछले काफी समय से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। मगर ये अपराध को अंजाम देकर ऐसा फरार हो जाता था और हरियाणा मे शरण लेता था। जिस कारण पुलिस के हाथ ही नहीं आता था। लेकिन लम्बे समय पर एसटीएफ टीम के द्वारा नजर रखने पर आखिरकार अरशद एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया और मुठभेड में मारा गया।

ये भी पढ़ें:UP में आधी रात बड़ा एनकाउंटर, पुलिस ने इनामी अरशद समेत 4 को शामली में मार गिराया
ये भी पढ़ें:कौन था 1 लाख का इनामी अरशद? हत्‍या, लूट…शामली एनकाउंटर में 4 कुख्‍यातों का अंत
ये भी पढ़ें:शामली एनकाउंटर मे अंधाधुंध फायरिंग, इनामी अरशद समेत 4 खूंखार ढेर, देखें PHOTOS

ये है अरशद का आपराधिक इतिहास-

1- 123/13 धारा 395/397/412 आईपीसी ,बेहट सहारनपुर

2- 235/13 धारा 395/397/412 आईपीसी,बेहट सहारनपुर

3- 75/13 धारा 392/395 आईपीसी,नानौता सहारनपुर

4- 144/13 धारा 394/307/34/506/511 आईपीसी गंगोह सहारनपुर

5-297/11 आईपीसी की धारा 397/411 के तहत रामपुर मनिहारान सहारनपुर

6-372/11 आईपीसी की धारा 302/34/506 के तहत गंगोह सहारनपुर

7-601/13 धारा 392/395/397/411 आईपीसी बिहारीगढ़ सहारनपुर

8-405/11 धारा 302 आईपीसी रामपुर मनिहारान सहारनपुर

9-76/13 धारा 302/34/506 आईपीसी गंगोह सहारनपुर

10-35/12 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट कोतवाली शामली

11- 216/11 धारा 392/395/406 आईपीसी के तहत कोतवाली शामली

12- 281/11 धारा 414 आईपीसी जानसठ मुजफ्फरनगर

13- 279/11 धारा 25 आर्म्स एक्ट ,जानसठ मुजफ्फरनगर

14- 278/11 धारा 307/34 आईपीसी,जानसठ मुजफ्फरनगर

15- 234/13 धारा 307/506 आईपीसी के तहत,कैराना शामली

16- 45/13 धारा 392/427/307/420/467/468/47 1/120बी आईपीसी और 25 आर्म्स एक्ट के तहत,बपोली,पानीपत हरियाणा

17- 380/2024 न/े310(2) बीएनएस बेहट सहारनपुर कि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें