Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़BJP leader Relatives who went to complain about extortion were locked in police station MLA created ruckus in Bareilly

रंगदारी की शिकायत करने गए भाजपा नेता के रिश्तेदारों को थाने में बंद किया, विधायक का हंगामा

  • यूपी के बरेली जिले में पुलिस ने रंगदारी की शिकायत करने गए भाजपा नेता के रिश्तेदारों को थाने में बंद किया। इस पर भड़के भाजपा जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप व भाजपा विधायक डॉ. श्यामबिहारी लाल ने थाने का घेराव कर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया और दोनों को छोड़ा।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on
रंगदारी की शिकायत करने गए भाजपा नेता के रिश्तेदारों को थाने में बंद किया, विधायक का हंगामा

बरेली में रंजिश के चलते रामगंगा कटरी के गोविंदपुर गांव में दबंगों ने भाजपा बूथ अध्यक्ष के भतीजे को स्कूल के सामने से दिनदहाड़े उठा ले गए। उसे बेरहमी से पीटा। दबंगों के चंगुल से छूटकर आया युवक मामा के साथ आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंचा। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने दोनों को हवालात में डाल दिया। इसपर भड़के भाजपा जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप व भाजपा विधायक डॉ. श्यामबिहारी लाल ने थाने का घेराव कर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को छोड़कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। भाजपा नेताओं ने आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने की मांग की है।

रामगंगा कटरी के हुलासपुर मजरा गोविंदपुर के सूरजपाल भाजपा के बूथ अध्यक्ष है। उन्होंने बताया कि दो महीने पहले गोविंदपुर गांव के अनिल ने एक युवती से छेड़खानी की। लोगों ने अनिल को पकड़ लिया और उसकी बाइक तोड़ दी। युवती के परिवार वालों ने अनिल के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने अनिल को कुछ घंटे के लिए थाने से छोड़ दिया। इसके बाद से अनिल गांव के कई लोगों से बाइक के बदले में दो लाख की रंगदारी मांगने लगा और हत्या की धमकी दे रहा था। गांव वालों ने पुलिस से इसकी शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बुधवार को सूरजपाल का भतीजा सोनू खेत पर जा रहा था। आरोप है कि अनिल और उसके तीन साथी हथियार लहराते हुए पहुंचे। उन्होंने सोनू को बंधक बनाकर उठा ले गए और बेरहमी से पीटा। किसी तरह उनकी चंगुल से भागा सोनू डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए।

ये भी पढ़ें:बरेली में इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ कार्रवाई, गुटखा डीलर के ठिकानों पर छापेमारी

गुरुवार को सोनू मामा दीनदयाल के साथ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंचा। आरोप है कि इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने सोनू और उनके मामा दीनदयाल को हवालात में डाल दिया। परिवार के लोगों ने छोड़ने की मांग की लेकिन पुलिस ने उन्हें भगा दिया। इसपर सूरजपाल विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल के पास पहुंचे। उन्होंने भाजपा के आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह से शिकायत की। विधायक और जिलाध्यक्ष ने फरियादियों को छोड़ने को कहा लेकिन इंस्पेक्टर ने इनकार कर दिया। इससे नाराज विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल और आदेश प्रताप ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग नारेबाजी करते थाने का घेराव कर दिया। सूचना पर पहुंचे सीओ आशुतोष शिवम ने विधायक और जिलाध्यक्ष को समझाते हुए मामा-भांजे को हवालात से छोड़ा। इसके बाद पुलिस आरोपी अनिल, अमरजीत एवं दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट, रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया।

कटरी में तीन हत्याओं के बाद भी नहीं सुधरी पुलिस फरीदपुर के गोविंदपुर में बीते दिनों कटरी की जमीन पर कब्जे को लेकर परमवीर और सुरेश प्रधान के बीच खून-खराबा हुआ। दोनों ओर के तीन लोगों की हत्या हुई। कई बार रायपुर हंस, गोविंदपुर के लोगों में खून-खराबा हो चुका है। इसके बावजूद पुलिस लापरवाही बरत रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें