ट्रेनों में चोरी और लूट करता था किशोरी से रेप का आरोपी, भेजा गया जेल
Bareily News - सिटी रेलवे स्टेशन के यार्ड में किशोरी से रेप के आरोपी चंद्रकेश कश्यप को जीआरपी ने गिरफ्तार किया। किशोरी 27 मार्च को पूर्णागिरि मेले से लौट रही थी, तभी आरोपी ने उसे यार्ड में ले जाकर रेप किया। आरोपी...

सिटी रेलवे स्टेशन के यार्ड में किशोरी से रेप के आरोपी कासगंज में थाना सोरों के गांव मानपुर नगरिया निवासी चंद्रकेश कश्यप को जीआरपी ने बुधवार को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया। आरोपी अभ्यस्त अपराधी है, वह ट्रेनों में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। बता दें कि एटा के एक गांव में रहने वाली किशोरी 27 मार्च को पूर्णागिरि मेले से वापस आ रही थी। इसी दौरान सिटी रेलवे स्टेशन के यार्ड में उसके साथ रेप किया गया। लहूलुहान हालत में किशोरी जीआरपी थाने पहुंची तो उसका उपचार कराया गया और इसमें रेप की पुष्टि हुई।
एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ला ने मामले के खुलासे को टीमें गठित की थीं। बुधवार को एसपी जीआरपी ने पूरे मामले का खुलासा किया। आरोपी को मीडिया के सामने पेश करते हुए उन्होंने बताया कि आरोपी चंद्रकेश कश्यप आदतन अपराधी है। वह उसी कोच में बैठा था, जिसमें किशोरी का परिवार चढ़ा। चंद्रकेश ने किशोरी के परिवार वालों से कहा कि वे गलत कोच में चढ़ गए हैं और फिर पूरा परिवार चलती ट्रेन से उतर गया। किशोरी ट्रेन में ही रह गई, जिसे चंद्रकेश कश्यप ने नीचे उतारा और यार्ड में ले जाकर रेप किया। सैकड़ों कैमरे और तमाम लोगों से पूछताछ एसपी ने बताया कि सैकड़ों कैमरों की जांच और तमाम लोगों से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ। सिटी स्टेशन क्षेत्र में सक्रिय मोबाइल नंबरों का डाटा निकलवाकर जांच की गई तो कुछ संदिग्ध नंबर मिले। इनमें एक नंबर चंद्रकेश का भी था,जो घटना के कुछ समय बाद ही जंक्शन की ओर बढ़ा और फिर उसकी लोकेशन टनकपुर मिली। पीछा करने पर वह पकड़ में आया और फिर किशोरी ने फोटो से उसे पहचान लिया। नेपाल में कसीनो में खेलता है जुआ आरोपी चंद्रकेश जुआ का आदी और नेपाल के कसीनो में जाता है। इस शौक को पूरा करने के लिए वह ट्रेनों में चेन स्नेचिंग व चोरी आदि करता है। इसके लिए वह रात में टनकपुर से बदायूं के बीच रात में अक्सर ट्रेन में सफर करता है। वर्तमान में मोहल्ला खच्चपुरा वार्ड 3 थाना कोतवाली टनकपुर जिला चंपावत उत्तराखंड में रहकर कॉस्मेटिक की शॉप चलाता है। पुलिस ने कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।