Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bareilly Kashipur DEMU train caught fire due to sparking loco pilot applied brakes train evacuated

बरेली-काशीपुर डेमू ट्रेन में स्पार्किंग से लगी आग, लोको पायलट ने मारी ब्रेक, खाली कराई गई गाड़ी

  • बरेली-काशीपुर डेमू में आग लगने से ट्रेन में खलबली मच गई। लोको पायलट ने ब्रेक मारकर ट्रेन को रोका और फिर गाड़ी को खाली कराया गया। इंजन में लगे ऑटो बटन को दबाकर पानी की बौछार से आग को बुझाया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बरेली, वरिष्ठ संवाददाताMon, 20 Jan 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on
बरेली-काशीपुर डेमू ट्रेन में स्पार्किंग से लगी आग, लोको पायलट ने मारी ब्रेक, खाली कराई गई गाड़ी

बरेली-काशीपुर डेमू में आग लगने से ट्रेन में खलबली मच गई। लोको पायलट ने ब्रेक मारकर ट्रेन को रोका और फिर गाड़ी को खाली कराया गया। इंजन में लगे ऑटो बटन को दबाकर पानी की बौछार से आग को बुझाया। करीब सवा घंटा तक अफरा-तफरी मची रही। यात्री ट्रैक पर खड़े रहे। आग पूरी तरह से बुझने के बाद अधिकारियों ने फिट का मेमो दिया, तब ट्रेन रवाना कराई गई।

रेल अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार की सुबह पौने आठ बजे बरेली सिटी से काशीपुर को (05401) डेमू ट्रेन रवाना हुई। करीब साढ़े आठ बजे ट्रेन इज्जतनगर और दोहना स्टेशन के बीच पहुंची, तभी किसी ने देखा पीछे से रैक के तीसरे गेट के नीचे बार-बार स्पार्किंग हो रही थी। देखते ही देखते आग लग गई। ट्रैक पर काम कर रहे लोगों ने आग लगने का शोर मचाया। कुछ ही देर में ट्रेन में आग-आग का शोर मच गया। आग की खबर से अफरा तफरी मच गई। लोको पायलट ने ब्रेक मारकर ट्रेन को रोका। यात्री रैक से उतरकर ट्रैक पर खड़े हो गए। लोको पायलट ने देखा तो एक जगह पर एफडीएसएस (फायर डिटेक्टर एंड स्प्रेशन सिस्टम) में आग लगी थी।

ये भी पढ़ें:लखीमपुर खीरी केस: आशीष मिश्रा के खिलाफ आरोपों पर SC ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट

आग भड़कने के डर से पूरी ट्रेन खाली करा दी गई। रेल कंट्रोल को मैसेज दिया गया। ऑपरेटिंग, इंजीनियरिंग, फायर विभाग की टीम पहुंची। इससे पहले ही लोको पायलट ने इंजन में ऑटो सिस्टम का बटन दबाकर पानी की बौछार की, जिससे आग बुझ गई। करीब सवा घंटा तक ट्रेन खड़ी रही। इंजीनियरिंग एवं मैकेनिकल स्टॉफ ने रैक फिट होने का मेमो दिया तब ट्रेन रवाना हुई। किसी यात्री ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। डेमू के इंजन टैंक से डीजल का रिसाव हो रहा है, जिससे आग लगी। इसलिए लोको पायलट ने ट्रेन को पूरा खाली करा दिया।

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है, बरेली-काशीपुर डेमू ट्रेन रैक के पीछे से तीसरे गेट के नीचे फायर डिटेक्टर एंड स्प्रेशन सिस्टम में स्पार्किंग हुई थी। लोको पायलट ने ऑटो बटन दबाकर पानी की बौछार से आग को बुझा दिया। जिससे बड़ा हादसा होने से गया। करीब एक से सवा घंटा के बाद ट्रेन रवाना हुई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें