Bareilly blast More than 100 explosions occurred truck also blown to pieces debris scattered for half kilometer बरेली ब्लास्ट: 100 से ज्यादा हुए धमाके, ट्रक के भी उड़े परखच्चे, आधा किलोमीटर तक बिखरा मलबा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bareilly blast More than 100 explosions occurred truck also blown to pieces debris scattered for half kilometer

बरेली ब्लास्ट: 100 से ज्यादा हुए धमाके, ट्रक के भी उड़े परखच्चे, आधा किलोमीटर तक बिखरा मलबा

  • बरेली जिले में गैस सिलेंडर भरे ट्रक में आग लगने से सौ से ज्यादा धमाके हुए। धमाके के बाद सिलेंडर का मलबा करीब आधा किलोमीटर के दायरे में फैल गया। इससे रजऊ परसपुर और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बन गया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, फरीदपुर (बरेली)Mon, 24 March 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on
बरेली ब्लास्ट: 100 से ज्यादा हुए धमाके, ट्रक के भी उड़े परखच्चे, आधा किलोमीटर तक बिखरा मलबा

यूपी के बरेली जिले में गैस सिलेंडर भरे ट्रक में आग लगने से सौ से ज्यादा धमाके हुए। धमाके के बाद सिलेंडर का मलबा करीब आधा किलोमीटर के दायरे में फैल गया। इससे रजऊ परसपुर और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बन गया। तमाम ग्रामीण धमाके से छत गिरने की दहशत में घरों से निकलकर बाहर आ गए और कई घंटे अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। रजऊ परसपुर गांव से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर महालक्ष्मी और कुबेर गैस एजेंसी के गोदाम हैं। इनके आसपास मगनापुर व सुंदरपुर गांव और मनोसमर्पण संस्था का मानसिक मंदित गृह है।

लोगों ने बताया कि सोमवार को अवकाश के चलते गोदाम पर कार्य बंद रहता है इसलिए वहां पर सिर्फ चौकीदार रमेश चंद्र शुक्ला और उसकी पत्नी संध्या शुक्ला ही मौजूद थीं। दोपहर करीब 12:50 बजे महालक्ष्मी गैस गोदाम पर शाहजहांपुर से 360 सिलेंडर की सप्लाई लेकर ट्रक पहुंचा। ड्राइवर ट्रक को खड़ा करके चौकीदार को अनलोड कराने की सूचना देने गया और इसी बीच उसमें आग लग गई। वे सभी वहां से जान बचाकर भागे और इसी बीच ट्रक में धमाके शुरू हो गए।

ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक में भरे गैस सिलेंडर हवा में उछलकर दूर जाकर गिर रहे थे और ट्रक से आग की ऊंची लपटें निकल रही थीं। धमाकों की आवाज सुनकर गांव के लोग दहशत में आ गए। सभी समझे कि गैस गोदाम में आग लगी है। कुछ सिलेंडर के टुकड़े रजऊ परसपुर गांव और वहां के स्कूल में जाकर गिरे तो लोग घर छोड़कर बाहर निकल आए। सबको डर था कि धमाकों से कहीं घर की छत न गिर जाए। ट्रक में 360 सिलेंडर थे, जिनमें सौ से ज्यादा सिलेंडर फटने से वहां धमाके हुए। आग के चलते ट्रक भी मलबे में तब्दील हो गया।

ये भी पढ़ें:बरेली में रसोई गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, एक बाद कई धमाके; दहला इलाका

शाम तक रहा दहशत का माहौल

ट्रक में आग दोपहर के वक्त लगी और उस समय ज्यादातर लोग अपने घरों में ही मौजूद थे। शुरुआत में एक-दो धमाके हुए तो लोगों को कारण समझ नहीं आया लेकिन जब पटाखों की लड़ी की तरह लगातार धमाके होने लगे और सिलेंडर हवा में उछलने लगे तो ग्रामीण दहशत में आ गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया लेकिन ग्रामीणों के बीच शाम तक दहशत का माहौल रहा।

तमाशबीनों को पुलिस ने खदेड़ा

आग की सूचना पर कुछ ग्रामीण गोदाम से कुछ दूरी पर आकर खड़े हो गए। फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझा रही थी लेकिन सिलेंडर गर्म थे और कुछ सिलेंडरों से गैस भी लीक हो रही थी। ऐसे में आग के पूरी तरह शांत होने तक लगातार धमाकों का खतरा बना हुआ था। यह देखकर पुलिस ने भीड़ को वहां से खदेड़ दिया।

एक किलोमीटर के दायरे में चार गोदाम

लोगों ने बताया कि रजऊ परसपुर इलाके में एक किलोमीटर के दायरे में पांच गोदाम हैं। महालक्ष्मी व कुबेर गोदाम आसपास हैं। एक गोदाम रजऊ परसपुर चौकी के पीछे और एक अन्य गोदाम कुछ दूरी पर है। लोगों का कहना था कि अगर आग गोदाम तक पहुंच जाती तो यह हादसा बड़ा हो सकता था।

Watch: Bareilly LPG Blast Video: बरेली में धमाकों से मची तबाही, एक-एक कर फटे 400 गैस सिलेंडर | UP News

स्कूल और मानसिक मंदित शरणालय कराया खाली

धमाकों के चलते दहशत का माहौल बना तो रजऊ परसपुर स्थित प्राथमिक स्कूल के बच्चों की छुट्टी कर दी गई और पास ही स्थित मानसिक मंदित शरणालय को भी खाली करा लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि जब धमाके हुए तो गांव के प्राथमिक स्कूल में पढ़ाई चल रही थी। फटे हुए सिलेंडर का एक टुकड़ा स्कूल में जाकर गिरा तो बच्चे और शिक्षक भी भयभीत हो गए। तमाम अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए, जिसके चलते बच्चों को छुट्टी करके उन्हें घर भेज दिया गया। गोदाम से कुछ दूरी पर स्थित मानसिक मंदित शरणालय में नौ आश्रित मौजूद थे, पुलिस ने उन्हें भी वहां से हटवा दिया ताकि कोई हादसा न हो। ट्रक में रखे सिलेंडरों में हो रहे विस्फोट की चपेट में आकर महालक्ष्मी गैस एजेंसी का ऑफिस और चारदीवारी ध्वस्त हो गई।