पीडब्ल्यूडी की आगामी कार्ययोजना के लिए हुई बैठक
Banda News - बांदा। संवाददाता पीडब्ल्यूडी की आगामी कार्ययोजना के लिए हुई बैठकपीडब्ल्यूडी की आगामी कार्ययोजना के लिए हुई बैठकपीडब्ल्यूडी की आगामी कार्ययोजना के लिए

बांदा, संवाददाता। लोक निर्माण विभाग की आगामी कार्य योजनाओं के संबंध में सर्किट हाउस सभागार में बैठक हुई। अध्यक्षता सांसद कृष्णा पटेल ने की। सांसद ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणकार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित की जाए। कहा कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझावों को प्राथमिकता दी जाए, ताकि आमजन को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध हो सके। सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के लिए सड़कों एवं सेतुओं के निर्माण को प्रस्ताव प्रस्तुत किए। लोहरा मार्ग, बारा सिरोही से पैलानी डेरा मार्ग, तिंदवारा रोड, बगला सिंहपुर रोड, देवरा आरा से नथुआ रोड, इकरा बिलौली से इकरागुरा, सेवाड़ा आदि सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। बांदा से चिल्ला मार्ग को फोन लेन में विस्तारित किए जाने का प्रस्ताव दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।