दरवाजा के रास्ते घर में घुसे चोरों ने उड़ाया पांच लाख का माल
Azamgarh News - अहरौला के मुबारकपुर गांव में एक चोर ने घर में घुसकर 5000 नकद और 5 लाख के सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। परिवार को सुबह इस घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन चोरों का कोई पता नहीं चला।

अहरौला, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में सोमवार की रात चोर दरवाजा के रास्ते घर में घुस कर पांच हजार नकदी और पांच लाख के सोने चांदी के जेवर उठा ले गए। परिवार के लोगों को सुबह में जानकारी हुई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। अहरौला थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी कमलेश ट्रक चालक है। गांव के बाहर बने मकान में कमलेश की पत्नी निशा और मां रहती है। सोमवार की रात में सास-बहू मकान के बरामदे में सो रही थी। रात में अज्ञात चोर घर में घुस गए। पांच हजार नकदी और घर रखा बक्सा लेकर फरार हो गए। बहू का टूटा हुआ बक्सा सुबह में मिला। सास के दो बक्सो का पता नहीं चल सका है। परिजनों ने बताया कि सोने चांदी के करीब पांच लाख के जेवर चोरो के हाथ लगा है। मंंगलवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। पीड़ित की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने जांच की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।