सीबीएसई परीक्षा में मेधावियों पर खूब बरसे अंक
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में सीबीएसई बोर्ड के परिणाम में कई छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। तक्षशिला अकादमी लोरपुर में कक्षा 12वीं और 10वीं का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। शिखा जायसवाल और छवि चौधरी ने 12वीं...

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट में मेधावी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का खूब प्रदर्शन किया। जिले के कई विद्यालयों के बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। रिजल्ट आने के बाद मेधावियों को सम्मानित भी किया गया। नगर के तक्षशिला अकादमी लोरपुर का कक्षा 12वीं एवं 10वीं का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। 12वीं में शिखा जायसवाल एवं छवि चौधरी ने 97% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान साझा किया। जाह्नवी त्रिपाठी ने 96%, दिशा पटेल एवं आस्था दुबे ने 95% अंक अर्जित कर विद्यालय का मान बढ़ाया। छात्रों ने विषयगत श्रेष्ठता का प्रदर्शन करते हुए अर्थशास्त्र तथा मनोविज्ञान में 100 में 100 अंक प्राप्त कर सराहनीय उपलब्धि दर्ज की।
वहीं कक्षा 10वीं में नैंसी यादव ने 97% के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया, आराध्या मौर्या ने 96% तथा शौर्य चौधरी ने 95% अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्य अभिषेक तिवारी एवं प्रबंधक रितेश पाण्डेय ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है। नगर के ग्रिफिन पब्लिक स्कूल में विज्ञान वर्ग की छात्रा आकांक्षा सरोज ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 12वीं के विज्ञान वर्ग में आकांक्षा सरोज समेत अन्य विद्यार्थियों ने भी श्रेष्ठ अंक प्राप्त किए। पूर्वी ठाकुर ने 93 प्रतिशत, अंशुमान दूबे ने 87.2 प्रतिशत, अभिषेक यादव ने 86 प्रतिशत, साक्षी ने 85.8 प्रतिशत, मानसी पटेल और उत्कर्ष ने समान रूप से 84.4 प्रतिशत, अंकित सिंह एवं सुहानी ने 82.4 प्रतिशत तथा अनुपम प्रजापति ने 82.2 प्रतिशत अंक अर्जित किए। 10वीं में प्रज्ञा सिंह ने 95.2 प्रतिशत, आरवी सिंह ने 93.2 प्रतिशत, शौर्य पटेल ने 92.8 प्रतिशत, अंशुल एवं ध्रुव ने समान रूप से 90.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय के प्रबंधक प्रशांत पांडेय और प्रबंधिका दीपशिखा पांडेय ने कहा कि छात्रों की सफलता पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। प्रधानाचार्य मौसम पांडेय ने सभी को बधाई दी है। वहीं डॉ शिव सहाय सिंह गुरुकुल इण्टरनेशनल एकेडमी सोनगांव के छात्र/छात्राओं ने अपना परचम लहराया है। इण्टरमीडिएट कक्षा में आयुषी अग्रहरि 96.2% प्रतिशत पाकर प्रथम स्थान, नैन्सी चौधरी 94.4% पाकर द्वितीय स्थान एवं शौर्य प्रताप सिंह 87% पाकर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं हाईस्कूल परीक्षा में श्रेजल यादव ने 96% पाकर प्रथम, महक उपाध्याय ने 93% पाकर द्वितीय स्थान और अमन साहू 93% अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। संरक्षिका चन्द्रावती सिंह, डायरेक्टर डॉ उदय प्रताप सिह, प्रबन्धक डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य अवधेश वर्मा, उपप्रधानाचार्य निधि सिंह एवं शिक्षकों ने इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उधर जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधु वर्मा की पुत्री अंशिका वर्मा ने 12वीं में 95.68% अंक हासिल किया। आंशिका तक्षशिला एकेडमी अकबरपुर की छात्रा है। इससे पहले 10वीं में अंशिका ने 93% अंक इसी स्कूल से हासिल की थी। अंशिका आईएएस अधिकारी बनना चाहती है। इनसेट की खबरें न्यू लाइट एकेडमी सिकंदरपुर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत न्यू लाइट एकेडमी सिकंदरपुर का कक्षा 10 और 12 का परिणाम शत प्रतिशत रहा। 10वीं में देवांश गुप्त में 96.80% के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अनन्या सिंह ने 93.40%, आरुषी 93.40%, सप्तांश पाल ने 93.20%, सौम्या पटेल ने 90.20% अंक प्राप्त किया। इसके अलावा अर्पित कुमार, सुहानी तिवारी, नैंसी प्रजापति, शिवकांत, मुज्तबा मेंहदी और हिमांशी ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इसी तरह से 12वीं में प्रांजल तिवारी ने 93.80%, गौरी ने 93.40% पलक ने 89.60%, प्रिया वर्मा ने 85.70%, प्रगति चतुर्वेदी ने 84.50% अंक प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक दिनेश प्रताप सिंह और प्रधानाचार्या उर्मिला सिंह ने सभी को बधाई दी है। प्रबंधक ने कहा कि विद्यालय के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है, यह गर्व की बात है। सेंट जेवियर्स के मेधावियों ने लहराया परचम अम्बेडकरनगर। सेंट जेवियर्स स्कूल जलालपुर के मेधावियों ने परचम लहराया है। 10वीं में अनन्या सिंह 96%, वैष्णवी श्रीवास्तव 95.8%, मुस्कान विश्वकर्मा 94.8% युवराज वर्मा 94.6%, अभिनव मिश्रा 93%, अमनदीप 92.4%, अभिषेक गुप्ता 92.2%, वेदिका 92.2%, मोहम्मद अनश 92.2% व आर्यन उपाध्याय ने 91.2% अंक प्राप्त किया। वहीं 12वीं में अंशिका 94%, अनुष्का गुप्ता 93.8% एवं शहजादे असगर ने 88.8% अंक हासिल किए हैं। प्रबंधक दीपक जायसवाल एवं प्रधानाचार्य अरुण कुमार मिश्र ने मेधावियों को सम्मानित किया। आरएवी पब्लिक स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा अम्बेडकरनगर। आरएवी पब्लिक इल्तिफातगंज का परिणाम शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में आर्या साहू ने 97.2% अंकों के साथ विद्यालय टाप किया है। वहीं अनुष्का चौहान ने 94.6, अक्सा नूर ने 94.2%, अनिका वर्मा ने 93.8%, श्वेता यादव ने 88.8% और स्वाती ने 86.2% अंक हासिल किए हैं। वहीं इंटरमीडिएट में आदित्य पटेल ने 93%, अंशुल पटेल 90%, ऋचा वर्मा 88%, श्रद्धा वर्मा 87.4%, स्तुति मिश्रा 84.4% अंक हासिल किए हैं। विद्यालय प्रबंधक विकास वर्मा, प्रधानाचार्य मु.यासीन एवं कोआर्डिनेटर ज्योति सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डिवाइन के टॉपर छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान अम्बेडकरनगर। सीबीएसई बोर्ड की घोषित परीक्षा परिणाम में डिवाइन पब्लिक स्कूल बरधा भिउरा का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। स्कूल के 10वीं एवं 12वीं के सभी छात्र छात्राएं पास हुए हैं। 12वीं की परीक्षा में निरुपमा कौशल ने 96 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया है। द्वितीय स्थान पर महक 91.6% तथा तृतीय स्थान रिमझिम श्रीवास्तव ने 88.6% अंक प्राप्त किया है। वहीं 10वीं में अंकेश वर्मा 95 प्रतिशत, अनामिका पांडेय 93.2 प्रतिशत और तृषा श्रीवास्तव ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के प्रबन्धक रक्षाराम वर्मा ने छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाई एवं माला पहनाकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य सोनिया मौर्या, उप प्रधानाचार्य डीएस दूबे के साथ अन्य स्टॉफ ने भी बच्चों की बधाई दी है। डालिम्स स्कूल के बच्चों ने शानदान प्रदर्शन किया विद्युतनगर। एनटीपीसी के आवासीय परिसर स्थित डालिम्स स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। 12वीं के विज्ञान वर्ग में तनु सिंह यादव 95.0%, तुशा सिंह यादव 94.2% और भरत आदित्य त्रिपाठी 93.4% अंकों के साथ क्रमश: पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। वाणिज्य वर्ग में वैभव सिंह 94.2% और अनुकल्प राय 91.0% क्रमश: प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। वहीं 10वीं में जाह्नवी श्रीवास्तव 97.2% अंकों के साथ पहले स्थान पर तो श्रुजना मिश्रा 97.0% और फलक राशिद 95.0 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। प्रधानाचार्या हर्षना लूम्बा ने मेधावियों को सम्मानित किया। आलापुर क्षेत्र के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किए देवरिया बाजार। सीबीएसई बोर्ड के आए परीक्षा परिणाम में क्षेत्र के विद्यालय के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहरामपुर रामनगर में हाईस्कूल के छात्र सहल खान ने 97.6% अंक हासिल कर विद्यालय में टॉप किया है। निखिल 97.4 प्रतिशत, ऋषिकेश यादव 96.8 प्रतिशत, साहित्य पांडे 96.4%, प्रभात ने 95.8 प्रतिशत, दीपांशु यादव 95.20 प्रतिशत, उत्कर्ष मौर्य 95.02 प्रतिशत, अंकिता 94 प्रतिशत, अजय कुमार 93.20 प्रतिशत एवं वरुण पांडे ने 91.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं इंटरमीडिएट में पुष्कर उपाध्याय ने 94.4%, अर्पित यादव 93.6%, आर्यन गुप्ता 93%, आर्य सिंह 89.8 प्रतिशत, आस्था मिश्रा ने 89.6 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का मान बढाया है। प्रबंधक बुद्धिराम यादव ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं श्रीकृष्णा चिल्ड्रन सेंट्रल एकेडमी रामनगर के छात्रों ने एक बार फिर अपना परचम फहराया है। इंटरमीडिएट में अंश बरनवाल ने 95.02% अंक हासिल कर विद्यालय टॉप किया है। वहीं ऋषिका जायसवाल 88.02%, सौरभी त्रिपाठी 87.6 प्रतिशत, सुहानी अग्रहरि 86.8 प्रतिशत, अंजली मिश्रा 85.6 प्रतिशत, हाईस्कूल में स्त्रीया प्रजापति में 94.02%, फारुकी 90.8 प्रतिशत, प्रियांशु पांडे 89.4%, मीनाक्षी 89.02 प्रतिशत व अन्य बच्चों ने अच्छे अंक हासिल किए हैं। प्रबंधक राजित राम यादव, प्रधानाचार्य राधेश्याम गुप्त, उप प्रधानाचार्य फिरोज अख्तर ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। एसडी मदर के बच्चों ने मान बढ़ाया देवरिया बाजार। एसडी मदर इंटरनेशनल स्कूल अन्नापुर रामनगर का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट में छात्रा तनु चौधरी ने 96% अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया है। अभिशिखा 95%, प्रतिभा प्रजापति 94%, नितेश कुमार 93%, शिवम यादव 92.4%, उत्कर्ष यादव 92.4%, रिया जायसवाल 92%, स्वाति मौर्य 91%, अभिनव वर्मा 91% एवं अभय तिवारी ने 91% अंक हासिल किए हैं। हाई स्कूल में अनन्या मिश्रा ने 97.8%, आराध्या यदुवंशी 94%, अंशिका वर्मा 93.6 प्रतिशत, अनिकेत यादव 93.4 प्रतिशत, अमन निषाद 93.20 प्रतिशत, निष्ठा शुक्ला 92.4%, शिवम यादव 92.20%, कृष्णा यादव 92.2%, दीपांशु भारती 92% एवं अनन्या यादव ने 91.6% अंक हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। डीएवी के बच्चों ने फिर इतिहास रचा टांडा। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में डीएवी एकेडमी टांडा के बच्चों ने एक बार फिर इतिहास रचा है। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्या रुचि अग्रवाल के अनुसार सौरभ पटेल 95.6% अंक पाकर हाई स्कूल में विद्यालय टॉपर रहे। वहीं अरीशा नूर ने 94.6%, आयुष मिश्रा ने 93%, सिद्धि अग्रवाल ने 92.4%, पुष्कर मिश्रा ने 92.4%, दिव्यांशु गुप्ता ने 92.2%, शिरीष जायसवाल ने 92.2%, अश्मि सिंह पटेल ने 91.8%, सलोनी ने 91.4%, अर्पित मौर्य ने 91.4%, ऋचा ने 91%, रेयान जिया ने 90.8%, मोहम्मद आसिम ने 90.8%, मोहम्मद सादिक अफजल ने 90.6%, कर्तिकेय वर्मा ने 90% अंक प्राप्त करके विद्यालय एवं टांडा का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्या रुचि अग्रवाल व प्रबंधक आनंद कुमार आर्य ने मेधावी बच्चों को बधाई दी है। वहीं इंटरमीडिएट में साक्षी पटेल ने 96.2 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इंटरमीडिएट में कुल 11 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक हासिल किया है। कॉस्मापॉलिटन के छात्र-छात्राओं ने भी किया कमाल टांडा। बुनकर नगरी टांडा में स्थापित विद्यालय कॉस्मापॉलिटन का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में अंशिका 96.6%, विपुल कुमार 96%, आलीशान हसन 95.2%, मशरबा फात्मा 94.6%, कसवा नूर 93.8%, अंशी पटेल 93.6%, मोहम्मद नजीर 92.8%, मोहम्मद अदनान 92.5 4%, दिशा 92.4%, अक्सा नूर 92.4%, दीपाली चौरसिया 92.2%, समरा तहजीब 92.2%, अब्दुल्ला 91.8%, आर्यन 91.6%, अन्विशिका कसौधन 91.2%, शशांक राज 90.4%, असरा शोएब 90%, इशाल फातिमा 89.6% और इंटरमीडिएट में तस्मिया अंबर 89%, श्रद्धा यादव 88%, अनुभव कशौधन 86.4%, प्रिया वर्मा 84.8%, हर्ष आनन्द 84.6%, नवाजिश फात्मा 84.4%, अलीशा फात्मा 84%, जुनारिया फात्मा 83.6%, सृष्टि अग्रवाल 81.8%, सलवा फात्मा ने 80.8% अंक प्राप्त किया है। विद्यालय के प्रबंधक पोल जोसेफ, अध्यक्ष अनूप विजय व प्रधानाचार्य वैशाख पी ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। हीरा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने परचम लहराया इंदईपुर। हीरा पब्लिक स्कूल हंसवर के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में परचम लहराया है। 12वीं की छात्रा मरियम खातून ने 92.6% अंक व 10वीं में आईसा सिद्दीकी ने 95.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है। 12वीं में क्रमश: उसैद मो असलम ने 90.8%, अलवीन आजमी ने 90.4 फीसदी, अरीबा खातून ने 90 फीसदी, खाशिया जमाली 89.6 फीसदी, जबकि 10वीं में मो अयान ने 93.6 फीसदी, ताथीर फात्मा ने 93.4, फिजा फातिमा ने 92.8, अबु साद ने 92.8 फीसदी तथा मो जुनेद ने 92.8 फीसदी व जाहरा सादिया ने 92.2 फीसदी अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया है। प्रबंधक मोहम्मद कलीमुल्लाह खान, प्रधानाचार्य मोहम्मद मुजीब खान, शिक्षक शकील अहमद, शोएब नसरुल्लाह खान, सुम्बुल फिरदौस, अली सुफियान, अनिल उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।