लाभार्थी परक योजनाओं व निर्माण कार्यों में तेजी लाएं: डीएम
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने विभिन्न लाभार्थी योजनाओं और निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्तापरक कार्य करने के निर्देश दिए। सभी विकास खंडों...

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं एवं निर्माण कार्यों के प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने और गुणवत्तापरक कार्य करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डा.सदानंद गुप्ता ने बताया कि जनपद के सभी विकास खंडों में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाना है। इसके लिए विकास खंड जलालपुर, कटेहरी एवं भियांव में भूमि का चयन कर लिया गया है। इसी तरह सभी विकास खंडों में मॉडल स्कूल का निर्माण कराया जाना है। इसमें अब तक विकास खंड भीटी में ही भूमि चयनित की गई है। जिलाधिकारी ने संबंधित उपजिलाधिकारियों को शेष विकास खंडों में मिनी स्टेडियम एवं मॉडल स्कूल के लिए भूमि चयनित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम व खंड विकास अधिकारी को अभियान चला कर चकमार्गों की पैमाइश तथा मिट्टी पटाई का कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम प्रधान, लेखपाल एवं ग्राम पंचायत सचिव की संयुक्त बैठक बुलाकर चकमार्ग, तालाब एवं अन्य सार्वजनिक भूमि को नियमानुसार अतिक्रमण मुक्त करने तथा अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित कर उन पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पैमाइश के उपरान्त लगाए गए सीमा पत्थरों को तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा समस्त उपजिलाधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को गर्मी के दृष्टिगत वाटर कूलरों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। साथ ही नालों की सफाई कराने का आदेश दिया। बैठक में सीडीओ आनंद कुमार शुक्ल, एडीएम डा.सदानंद गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, ईओ नगर निकाय व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।