Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़aiims gorakhpur gets 74 new doctors vacancy continues for 86 senior residents

Good News: एम्स गोरखपुर को मिले 74 नए डॉक्टर, 86 के लिए वैकेंसी जारी

  • एम्स गोरखपुर प्रशासन ने 86 सीनियर रेजिडेंट के लिए आवेदन मांगा है। एम्स के क्लीनिकल और नॉन क्लीनिकल 29 विभागों में सीनियर रेजिडेंट के 86 पद रिक्त है। इनमें सबसे ज्यादा 10 पद ट्रामा और इमरजेंसी मेडिसिन में हैं। एम्स के अलग-अलग विभागों में सीनियर रेजीडेंट पर इलाज की अहम जिम्‍मेदारी होती है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, गोरखपुरSun, 26 Jan 2025 03:04 PM
share Share
Follow Us on
Good News: एम्स गोरखपुर को मिले 74 नए डॉक्टर, 86 के लिए वैकेंसी जारी

AIIMS Gorakhpur: गोरखपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में चिकित्सकों की भर्ती चल रही है। एम्स ने नॉन एकेडमिक जूनियर रेजिडेंट पद पर 74 चिकित्सकों की भर्ती की है। महज नौ दिन पहले ही इन पदों के लिए साक्षात्कार हुआ था। अब इसका इसका रिजल्ट जारी हो गया। दूसरी तरफ एम्स को सीनियर रेजिडेंट पद पर 86 डॉक्टरों की और दरकार है। इसके लिए एम्स प्रशासन ने वॉक इन इंटरव्यू का आवेदन जारी किया है। सीनियर रेजिडेंटों की यह वैकेंसी 29 विभागों में है। सबसे ज्यादा 10 पद ट्रामा और इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में है।

74 नॉन एकेडमिक रेजिडेंट का रिजल्ट जारी

एम्स प्रशासन ने बीते शुक्रवार को 74 नॉन एकेडमिक जूनियर रेजिडेंट का रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें अलग-अलग विभागों में 71 जूनियर रेजिडेंट तैनात किए जाएंगे। जबकि तीन नॉन एकेडमिक जूनियर रेजिडेंट दंत रोग संकाय में तैनात होंगे। इन पदों के लिए एम्स प्रशासन ने बीते छह जनवरी को ऑनलाइन आवेदन मांगा था। बीते 13 से 15 जनवरी तक इसका साक्षात्कार हुआ था। साक्षात्कार खत्म होने के महज 8 दिन के अंदर ही रिजल्ट तैयार कर लिया गया। शुक्रवार को रिजल्ट जारी कर दिया गया।

सीनियर रेजिडेंट के लिए मांगे जा रहे आवेदन

एम्स प्रशासन ने 86 सीनियर रेजिडेंट के लिए आवेदन मांगा है। एम्स के क्लीनिकल और नॉन क्लीनिकल 29 विभागों में सीनियर रेजिडेंट के 86 पद रिक्त है। इनमें सबसे ज्यादा 10 पद ट्रामा और इमरजेंसी मेडिसिन में रिक्त है। बताया जाता है कि एम्स के अलग-अलग विभागों में इलाज की सबसे प्रमुख जिम्मेदारी सीनियर रेजीडेंट की ही होती है। पल्मोनरी मेडिसिन और एनेस्थीसिया में सीनियर रेजिडेंट के पांच-पांच पद रिक्त हैं।

कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, नियोनिटोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स और ब्लड बैंक में सीनियर रेजिडेंट के चार-चार पद रिक्त है। एम्स प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इनमें सामान्य श्रेणी के 15, ईडब्ल्यूएस के 13, ओबीसी के 29, एससी के 18 और एसटी के 11 और दिव्यांग श्रेणी के सात पद रिक्त हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें