Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Action started against poor performing electricity workers in UP, XEN of Machhalishahar suspended

यूपी में खराब प्रदर्शन करने वाले बिजलीकर्मियों पर ऐक्शन शुरू, मछलीशहर के एक्सईन सस्पेंड

यूपी में राजस्व वसूली में खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों पर पॉवर कॉरपोरेशन का ऐक्शन शुरू हो गया है। जौनपुर जिले में तैनात एक्सईन मछलीशहर राम सनेही को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 01:18 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में खराब प्रदर्शन करने वाले बिजलीकर्मियों पर ऐक्शन शुरू, मछलीशहर के एक्सईन सस्पेंड

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन डॉ.आशीष गोयल की समीक्षा बैठक के बाद राजस्व वसूली में खराब प्रदर्शन करने वाले बिजलीकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। जौनपुर जिले में तैनात एक्सईन मछलीशहर राम सनेही को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया है। अभी और दर्जनों बिजलीकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई किए जाने की तैयारी है।

गौरतलब है कि मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान चेयरमैन ने राजस्व वसूली तथा एकमुश्त समाधान योजना में लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का आदेश प्रबंध निदेशकों को दिया था। निर्देश दिए कि प्रत्येक विद्युत वितरण कंपनी में खराब प्रदर्शन करने वाले एक अधीक्षण अभियंता और चार अधिशासी अभियंता के खिलाफ प्रबंध निदेशक कार्रवाई करें। मुख्य अभियंता के क्षेत्र में खराब प्रदर्शन के मामले में 40 कार्मिकों को चेतावनी देने का निर्देश दिया।चेयरमैन ने बिल वसूली के साथ ही एकमुश्त समाधान योजना की समीक्षा भी की। अधिकारियों से कहा कि बिजली बिल के एक-एक बकायेदार से संपर्क कर उनसे बकाया बिल जमा कराएं।

ये भी पढ़ें:बीमार बताकर अस्पताल में कराया भर्ती,नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया तो परिवार फरार
ये भी पढ़ें:अलीगढ़ में गोकशी के विरोध में बवाल, जीटी रोड जाम कर वाहनों में तोड़फोड़

जहां प्रगति नहीं हैं वहां जिम्मेदारी तय करते हुए होगी कार्रवाई

जिन क्षेत्रों में विद्युत राजस्व वसूली और ओटीएस में प्रगति नहीं है, वहां जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाए। इस समीक्षा बैठक में खराब प्रदर्शन करने के मामले में मुख्य अभियंता सहित अनेक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का निर्णय लिया गया। एक-दो दिन में इन सभी के खिलाफ सक्षम स्तर से कार्रवाई की जाएगी।

जहां पर विद्युत हानियां अधिक हैं वहां घर घर जांच करने के निर्देश

चेयरमैन ने दक्षिणांचल, मध्यांचल, पश्चिमांचल, पूर्वांचल तथा केस्को विद्युत वितरण निगम में लाइन हानियां कम करने और बकाया बिजली बिल वसूलने में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं से संपर्क कर उनका पंजीकरण ओटीएस योजना में कराते हुए बकाये की वसूली की जाए। जिन क्षेत्रों में विद्युत हानियां अधिक हैं, वहां घर-घर जांच करते हुए बिजली चोरी रोकने का निर्देश दिया। इस बैठक में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। विद्युत वितरण निगमों के अधिकारी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें