Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ruckus in Aligarh against cow slaughter, GT road blocked and vehicles vandalized

अलीगढ़ में गोकशी के विरोध में बवाल, जीटी रोड जाम कर वाहनों में तोड़फोड़

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में गोकशी की घटना पर बवाल हो गया है। एकत्रित लोगों ने जीटी रोड जाम कर वाहनों में तोडफ़ोड़ कर दी। पिछले करीब ढाई घंटे से हाईवे जाम रहा। दरअसल, लोग आक्रोशित हैं। पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी वारदात है और पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 12:35 PM
share Share
Follow Us on
अलीगढ़ में गोकशी के विरोध में बवाल, जीटी रोड जाम कर वाहनों में तोड़फोड़

अलीगढ़ के गभाना क्षेत्र में गांव सुमेरपुर नाले के निकट गोकशी की घटना पर बुधवार सुबह-सुबह जिले में बवाल हो गया। एकत्रित भीड़ ने पचपेड़ा के पास जीटी रोड जाम कर वाहनों में तोडफ़ोड़ कर दी। पिछले करीब ढाई घंटे से हाईवे जाम था और पुलिस प्रशासनिक अमला लोगों को समझाने में जुटा हुआ था। यहां ग्रामीण इस बात से आक्रोशित थे कि पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी वारदात है और पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही।

वाकया बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे का है। जब सुमेरपुर गांव के नाले के सहारे लोगों को गोकशी के बाद अवशेष मिले। इस सूचना पर कुछ ही देर में लोग एकत्रित हो गए और हिंदू संगठनों के लोग भी पहुंच गए। इन लोगों ने पुलिस पर लापरवाही व आए दिन गोकशी का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया और भीड़ नेशनल हाईवे पर आ गई और पचपेड़ा के पास हाईवे को दोनों ओर से ब्लाक कर जाम लगा दिया। कुछ ही देर में दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी लाइन लग गई। इस सूचना पर इलाका पुलिस के साथ-साथ आसपास के कई थानों का फोर्स एसपी सिटी एसडीएम आदि भी आ गए। लोगों को समझाने लगे। मगर लोग तत्काल र्कावाई की जिद पर अड़ गए। समाचार लिखे जाने तक जाम लगा था और समझाने का प्रयास किया जा रहा था।

पशुओं का ट्रक कर गया आग में घी का काम

जब अधिकारी समझा रहे और और जाम लगा हुआ था, तभी खुर्जा की ओर से पशुओं का एक ट्रकवहां पहुंच गया। जाम में फंसे ट्रक पर लोगों की नजर गई तो वे भडक़ गए। इसे भी पशु कट्टी से जोड़ा गया और वहां वाहनों में तोडफ़ोड़ कर दी गई। इस तरह करीब ढाई घंटे से जाम व हंगामा बरकरार था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें