Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Admitted in hospital after being declared sick, family absconded when minor daughter gave birth to a child

बीमार बताकर अस्पताल में कराया भर्ती, नाबालिग बेटी ने बच्चे को जन्म दिया तो फरार हो गया परिवार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक नाबालिग लड़की के मां बनने की खबर पर परिवार अस्पताल से फरार हो गया। दरअसल, परिवार ने लड़की को बीमार बताकर अस्पताल में भर्ती कराया था। बच्चे का जन्म होने परिवार मौके से भाग गया।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Dec 2024 01:02 PM
share Share
Follow Us on
बीमार बताकर अस्पताल में कराया भर्ती, नाबालिग बेटी ने बच्चे को जन्म दिया तो फरार हो गया परिवार

मुरादाबाद जिल के पाकबड़ा के निजी अस्पताल में मंगलवार को एक किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया। लोक लाज के भय से परिजन उसे छोड़कर भाग गए तो अस्पताल ने उसे सहारा दिया। परिवार के फरार होने पर अस्पताल प्रबंधन परेशान हो गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच पड़ताल शुरू की है।

दरअसल, मंगलवार दोपहर संभल के असमोली थाना क्षेत्र के गांव की एक किशोरी को उसके परिजन गंभीर हालत में पाकबड़ा स्थित टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराए। भर्ती कराते समय परिजनों ने किशोरी को बीमार बताया लेकिन जब डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि किशोरी गर्भवती है और उसे लेबर पेन हो रहा है। आनन-फानन में डॉक्टर किशोरी को लेबर रूम में ले गए, जहां उसने एक बेटे को जन्म दिया। किशोरी के प्रसव के बाद उसके परिजन अस्पताल से भाग निकले, किशोरी को गलत नाम से भर्ती कराया था इसलिए अस्पताल प्रबंधन भी परेशान हो गया। काफी इंतजार के बाद अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना सीओ संभल और पाकबड़ा एसएचओ को दी। सूचना पर सीओ असमोली आलोक सिद्धू और पाकबड़ा थाने के एसएचओ विनोद कुमार अस्पताल पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दिए।

ये भी पढ़ें:कुशीनगर में सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद को लेकर ऐक्शन में प्रशासन, नोटिस चस्पा

बताया गया कि देर रात किशोरी के गांव के लोग उसके परिजनों को लेकर अस्पताल पहुंच गए। परिवार वालों ने अब पुलिस से इंसाफ दिलाने की मांग की है। इस संबंध में एसएचओ पाकबड़ा विनोद कुमार ने बताया कि असमोली पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है। मामला असमोली क्षेत्र का है इसलिए वहीं की पुलिस जांच करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें