ICC T20 Rankings में वरुण चक्रवर्ती ने 25 पायदानों की छलांग लगाई है। वे सीधे टॉप 5 में पहुंच गए हैं, जबकि तिलक वर्मा नंबर वन बल्लेबाज बनने के बेहद करीब पहुंच गए हैं। दो मैचों वे नंबर वन बन सकते हैं।
तिलक वर्मा ने T20I क्रिकेट में एक अद्भुत रिकॉर्ड बना दिया है। विराट कोहली और मोहम्मद रिजवान को भी तिलक वर्मा ने पीछे छोड़ दिया है। वे 500 से ज्यादा रन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बना चुके हैं।
तिलक वर्मा ने कहा कि दूसरे मुकाबले में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को निशाने पर रखना उनकी रणनीति का हिस्सा था और इसका उद्देश्य इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को बेअसर करना था।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने माना है कि चेन्नई में जब मैच एक दम बराबरी पर था तो वे बैचेन थे, क्योंकि मैच में कुछ भी हो सकता था। हालांकि, तिलक वर्मा की दमदार पारी के दम पर भारत ने जीत हासिल की।
कप्तान जोस बटलर ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जिसके कारण इंग्लैंड की टीम को चेन्नई में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में हार का सामना करना पड़ा। ये खिलाड़ी इंग्लैंड का नहीं, बल्कि भारत का था।
जेमी ओवरटन के मैच के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर तिलक वर्मा ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों में उत्साह देखने वाला था।
तिलक वर्मा ने मैच के बाद कहा, मैं कल गौतम सर से बात कर रहा था, उन्होंने कहा कि जो भी हो, आपको स्थिति के अनुसार खेलना चाहिए। अगर टीम को प्रति ओवर दस रन की जरूरत है, तो आपको जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
17वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत ने 146 के स्कोर पर अपना 8वां विकेट गंवा दिया था। टीम इंडिया से जीत अभी भी 20 रन दूर थी और हाथ में दो विकेट के साथ तीन ओवर थे।
तिलक वर्मा ने T20I में बिना आउट हुए पिछली चार पारियों में 318 रन बना लिए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं। वह लगातार नाबाद रहते हुए अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने शनिवार को इंग्लैंड को दो विकेट से हराया। अंतिम दो ओवर में भारत को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे लेकिन तिलक ने चार गेंद शेष रहते भारत को जीत दिलाई।