Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Tilak Verma told the reason for Targating Jofra Archer he conceded 60 runs in 4 overs

जोफ्रा आर्चर के पीछे हाथ धोकर क्यों पड़े थे तिलक वर्मा, बोले- जब विकेट गिर रहे हो तो…

तिलक वर्मा ने कहा कि दूसरे मुकाबले में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को निशाने पर रखना उनकी रणनीति का हिस्सा था और इसका उद्देश्य इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को बेअसर करना था।

भाषा चेन्नईSun, 26 Jan 2025 01:07 PM
share Share
Follow Us on
जोफ्रा आर्चर के पीछे हाथ धोकर क्यों पड़े थे तिलक वर्मा, बोले- जब विकेट गिर रहे हो तो…

चेन्नई टी20 में टीम इंडिया के हीरो तिलक वर्मा ने कहा कि दूसरे मुकाबले में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को निशाने पर रखना उनकी रणनीति का हिस्सा था और इसका उद्देश्य इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को बेअसर करना था, जिससे बाकी टीम हतोत्साहित हो गई। तिलक ने 55 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाकर भारत को दो विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। भारत इस तरह से पांच मैच की सीरीज में 2–0 से आगे हो गया है। तिलक ने अपनी पारी के दौरान आर्चर के खिलाफ चार छक्के लगाए, जिसमें डीप फाइन लेग पर बेहद विश्वसनीय पिक-अप फ्लिक से लगाया गया छक्का भी शामिल है। कोलकाता में पहले मैच में चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लेने वाले आर्चर ने दूसरे मैच में चार ओवर में 60 रन लुटाए।

ये भी पढ़ें:टी20 के इतिहास में पहली बार 20 के 20 ओवर डाले स्पिनर्स ने, बना नायाब रिकॉर्ड

तिलक ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मैं उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को निशाना बनाना चाहता था। यदि आप सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को निशाने पर रखेंगे तो अन्य गेंदबाज दबाव में आ जाएंगे। इसलिए, जब विकेट गिर रहे हों (दूसरे छोर पर), तो मैं विरोधी टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाना चाहता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं ऐसा करने में सफल हो जाता हूं तो अन्य बल्लेबाजों के लिए काम आसान हो जाता है। मैंने अपने ऊपर भरोसा रखा और उनके खिलाफ मौके बनाए। मैंने आर्चर के खिलाफ जो भी शॉट खेले उनके लिए मैंने नेट्स पर तैयारी की थी। मैं मानसिक रूप से तैयार था और इसलिए मुझे सफलता मिली।’’

ये भी पढ़ें:जिमी नीशम के कैच से साउथ अफ्रीका के 26 साल पुराने जख्म हुए ताजा, देखें वीडियो

तिलक ने कहा कि वह अंत तक टिके रहने के लिए मानसिक रूप से तैयार थे और टीम की जरूरतों के अनुसार अपने खेल में बदलाव करने के लिए तैयार थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने तय किया था कि चाहे कुछ भी हो जाए मुझे आखिर तक टिके रहना है। पिछले मैच के दौरान मेरी गौतम (गंभीर) सर से बात हुई थी। मैं टीम की जरूरत के अनुसार निश्चित स्ट्राइक-रेट के साथ खेल सकता हूं। आपको परिस्थितियों के अनुसार खेलना होता है।’’

तिलक ने कहा, ‘‘गौतम सर ने यहां ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान भी कहा था कि यही वह मौका है जबकि आप लोगों को दिखा सकते हो कि आप हर तरह की पारियां खेलने में सक्षम हो। मुझे खुशी है कि मैं ऐसा करने में सफल रहा।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें