अम्बाला सदर चुनाव के लिए आयोजित भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन कार्यक्रम में अनिल विज एक बार फिर विरोधियों पर जमकर बरसे। उन्होंने मंच से कहा, तूफानों से खेलता हूं, मैं खुद तूफान हूं, उनके खात्मे का पैगाम हूं।
भाजपा सूत्रों ने कहा कि उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजकर इसलिए जवाब मांगा गया कि यदि उनके तेवर नरम पड़े तो ठीक है अन्यथा ऐक्शन लिया जाएगा। लेकिन 2 मार्च को हरियाणा में नगर निकाय के चुनाव हैं। ऐसे में सरकार और संगठन नहीं चाहता कि उससे पहले अनिल विज के खिलाफ कोई ऐक्शन लेने संभावनाएं कमजोर की जाएं।
मंत्री अनिल विज अपने 15 समर्थकों को टिकट न मिलने से भड़के हुए हैं। उनके समर्थकों ने यहां तक कह दिया है कि यदि लोकल यूनिट की बात को खारिज कर हाईकमान के लेवल से ही सब तय हो रहा है तो फिर हमारी जरूरत ही क्या है। उनके आवास पर पहुंचे समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की है।
अनिल विज ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक ई-मेल भी कर दिया है। इसमें उन्होंने लिखा कि अगर लिस्ट में उनके समर्थकों के नाम नहीं डाले गए तो वह चुनाव में उम्मीदवारों का प्रचार नहीं करेंगे और वह विदेश चले जाएंगे।
ऊर्जा और परिवहन मंत्री विज ने मंगलवार रात को नोटिस का आठ पृष्ठ का जवाब दिया है। विज ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह तीन दिन के लिए बेंगलुरु में थे और मंगलवार शाम को लौटे।
हरियाणा के मंत्री अनिल विज के अपने तीखे तेवर बरकरार रखे हैं। सीएम नायब सिंह सैनी के खिलाफ बयानबाजी के बाद भाजपा से मिले नोटिस पर विज ने कहा- घर जाऊंगा, ठंडे पानी से नहाऊंगा, रोटी खाऊंगा और फिर जवाब लिखूंगा।
बगावती तेवर दिखा रहे अनिल विज को भाजपा हाईकमान से झटका लगा है। सीएम नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के खिलाफ बयान को लेकर भाजपा ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
अमेरिका में बिना दस्तावेजों के रह रहे 104 भारतीयों को एक विमान के जरिए भारत डिपोर्ट कर दिया गया है। अब हरियाणा के मंत्री ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अमेरिका ने बिल्कुल सही कदम उठाया है और भारत को इससे सबक लेने की जरूरत है।
अनिल विज की नाराजगी के बीच मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वे नाराज नहीं होते हैं। उनका स्वभाव में कभी-कभी वह ऐसा दिखा देते हैं, जो मन में होता है, वह कह देते हैं।
वीरेंद्र सहरावत को अंबाला से हटाकर एडिशनल लेबर कमिश्नर और हरियाणा ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड का सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सीजी रजनीकांत को भी बदला गया है। उनके स्थान पर दुष्मांता कुमार बेहरा को तैनात किया गया है।