Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Haryana Nikay Chunav BJP List Anil Vij Angry Supporters Name not Included Says Will Go to Abroad

निकाय चुनाव की लिस्ट से समर्थकों के नाम कटने पर अनिल विज नाराज, बोले- चला जाऊंगा विदेश

  • अनिल विज ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा को एक ई-मेल भी कर दिया है। इसमें उन्होंने लिखा कि अगर लिस्ट में उनके समर्थकों के नाम नहीं डाले गए तो वह चुनाव में उम्मीदवारों का प्रचार नहीं करेंगे और वह विदेश चले जाएंगे।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
निकाय चुनाव की लिस्ट से समर्थकों के नाम कटने पर अनिल विज नाराज, बोले- चला जाऊंगा विदेश

हरियाणा के बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर अपनी ही बीजेपी सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। निकाय चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर विज ने सवाल उठाया है और अंबाला कैंट नगर परिषद के पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट पर नाराजगी जताई है। लिस्ट में उनके समर्थकों के नाम काट दिए गए हैं, जिससे वह नाराज हैं। आज उनके समर्थक टिकट कटने पर विज के घर पहुंच गए थे, जहां मीटिंग में विज ने कहा कि वह लिस्ट को होल्ड करवा देंगे। इसके बाद विज ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा को एक ई-मेल भी कर दिया है। इसमें उन्होंने लिखा कि अगर लिस्ट में उनके समर्थकों के नाम नहीं डाले गए तो वह चुनाव में उम्मीदवारों का प्रचार नहीं करेंगे और वह विदेश चले जाएंगे।

आपत्ति के बाद लिस्ट होल्ड की

अंबाला कैंट नगर परिषद में पार्षद उम्मीदवारों की टिकट को लेकर एक लिस्ट बिजली मंत्री अनिल विज ने पार्टी को भेजी थी। इसमें विज के समर्थकों के नाम शामिल थे, लेकिन जब कल जारी की गई लिस्ट में विज के 16 समर्थकों के नाम नहीं थे। विज ने सुबह ही अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई और लिस्ट पर आपत्ति जताई। इसके बाद लिस्ट को फिलहाल होल्ड कर दिया गया है। विज की नाराजगी को देखते हुए लिस्ट में संशोधन की संभावना है। उन्होंने पार्टी हाईकमान के सामने मेल के जरिए साफ कर दिया है कि यदि लिस्ट में संशोधन नहीं किया गया तो वह चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे।

ये भी पढ़ें:किसी और चीज का चाहिए, वह भी दे दूंगा; विज ने दिया BJP के कारण बताओ नोटिस का जवाब
ये भी पढ़ें:ठंडे पानी से नहाऊंगा, रोटी खाऊंगा फिर लिखूंगा जवाब; भाजपा के नोटिस पर अनिल विज

निकाय चुनाव में विवाद उठा

यह विवाद ऐसे समय पर उठा है, जब अनिल विज हरियाणा के मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के खिलाफ बयानबाजी करते आ रहे हैं। इस पर पार्टी उन्हें नोटिस जारी कर चुकी है जिसका जवाब भी विज भेज चुके हैं। आठ पेजों के जवाब में भी विज ने अपनी सरकार पर सवाल उठाए हैं। अभी तक हाई कमान की ओर से विज पर कोई फैसला नहीं किया गया है। ऐसे में निकाय चुनाव में फिर विवाद पैदा होने से अनिल विज चर्चा में हैं। मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली के खिलाफ बयानबाजी करने पर जारी नोटिस में बीजेपी हाई कमान ने साफ लिखा था कि आपने पार्टी विरोधी बयानबाजी उस समय पर की जब पार्टी दिल्ली चुनाव में व्यस्त थी, यह घोर अनुशासन हीनता है।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें