Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Yellow alert issued for cold wave in 7 districts of Rajasthan, cold will increase as mercury falls, IMD

राजस्थान के 7 जिलों में शीत लहर का येलो अलर्ट जारी, पारा लुढकने से बढ़ेगी ठंड; IMD

  • मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है। जानिए मौसम के ताजा अपडेट और पूर्वानुमान। इसके साथ ही पारा गिरने की बात कहते हुए ठंड बढ़ने के आसार जताए हैं। जानिए मौसम अपडेट।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSat, 25 Jan 2025 02:08 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान के 7 जिलों में शीत लहर का येलो अलर्ट जारी, पारा लुढकने से बढ़ेगी ठंड; IMD

राजस्थान में बीते 24 घंटों के दौरान शुष्क मौसम दर्ज किया गया। ऐरनपुरा (पाली) में राज्य का सबसे ज्यादा तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस तो वहीं नागौर में सबसे कम 3 डिग्री सेल्सियस तापमान में दर्ज किया गया। इस बीच पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के किसी भी हिस्से में बारिश नहीं दर्ज की गई। मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है। जानिए मौसम के ताजा अपडेट और पूर्वानुमान।

आज राज्य के कुछ इलाकों में चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां मौसम विभाग ने शीत लहर के चलने का अनुमान लगाया है। इन इलाकों में चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, चुरू, हनुमानगढ़ और नागौर शामिल हैं। बाकी आने वाली 29 जनवरी तक के लिए किसी भी हिस्से में कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें:जयपुर में दंपति की गोली मारकर हत्या, डबल मर्डर के आरोपी को ढूंढ़ रही पुलिस

मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य में आगमी एक सप्ताह के दौरान मौसम मुख्य तौर पर शुष्क ही रहेगा। इसके साथ ही उत्तरी हवाओं के प्रभाव से आने वाले दो-तीन दिनों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान 1-2 डिग्री और गिर सकता है। अगर बीते 24 घंटों में ज्यादा तापमान वाले इलाकों की बात करें तो, ईआर रोड पर 26.8, जालौर में 26.1, चित्तौड़गढ़ में 25.6, जोधपुर सिटी में 25.4, बारमेड़ में 25.7, डूंगरपुर में 25.6 और दौसा में 25.8 डिग्री तापमान पाया गया है।

वहीं अगर कम तापमान वाले इलाकों की बात करें तो माउंट आबू में 1.8, नागौर में 3, फतेहपुर में 3.3, सीकर में 3.5, करौली में 3.8, दौसा में 4.3, चुरू में 4.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अनुमान लगाया है कि 25 जनवरी से 31 जनवरी तक राज्य के पूर्वी तथा पश्चिमी हिस्से के सभी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

राजधानी जयपुर में आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने का अनुमान है। आसमान भी मुख्य तौर पर साफ रहने की संभावना है। इसके साथ ही आने वाली 31 जनवरी तक आसमान इसी तरह साफ रहने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:जयपुर की स्कूल टीचर की मौत में आया नया मोड़, वीडियो से खुली सुसाइड की बात
ये भी पढ़ें:व्हाट्सऐप के जरिए ऐसे लूटे 26 लाख, नोएडा पुलिस ने एक महिला समेत 4 को किया अरेस्ट
ये भी पढ़ें:अहमदाबाद कोल्डप्ले कॉन्सर्ट: सुरक्षा में तैनात होंगे 3800 पुलिस कर्मी, 400 CCTV
अगला लेखऐप पर पढ़ें