Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Couple shot dead in Jaipur, police searching for the accused of double murder

जयपुर में दंपति की गोली मारकर हत्या, डबल मर्डर के आरोपी को ढूंढ़ रही पुलिस

  • राजस्थान की राजधानी जयपुर से डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने फैक्ट्री में काम करने वाले पति-पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी हत्या को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 25 Jan 2025 12:55 PM
share Share
Follow Us on
जयपुर में दंपति की गोली मारकर हत्या, डबल मर्डर के आरोपी को ढूंढ़ रही पुलिस

राजस्थान की राजधानी जयपुर से डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने फैक्ट्री में काम करने वाले पति-पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी हत्या को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है, आरोपी की खोजबीन जारी है।

पुलिस ने बताया कि मृतक दंपति राजाराम मीणा और उसकी पत्नी आशा मीणा मूल रूप से कोटखावदा हाल शांति नगर कॉलोनी के रहने वाले थे और अपने परिवार के साथ मिलकर रहते थे। दंपति फैक्ट्री में काम करता था। वारदात के दिन बेटा स्कूल गया था, तभी आरोपी मोनू पंडित दंपति के घर पहुंचा और अचानक उनके बीच किसी विवाद को लेकर बहस हुई तो मोनू पंडित ने आशा और राजाराम को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें:जयपुर की स्कूल टीचर की मौत में आया नया मोड़, वीडियो से खुली सुसाइड की बात

बहन मिनाक्षी जब घर वापस आईं तो देखा कि दोनों खून से लथपथ हालत में पड़े हुए थे। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि दोनों की मौत हो गई है। आपको बता दें कि आरोपी भी दंपति के साथ कुर्ती बनाने की फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस ने आरोपी मोनू पंडित की खोजबीन शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि मोनू काफी दिनों से राजाराम की बहन के संपर्क में था। इसी से जुड़ी बातचीत के लिए राजाराम और आशा ने उसे बुलाया था। मगर मोनू वहां आया और दोनों के बीच बहस बढ़ गई। गुस्साए मोनू ने दोनों का काम तमाम करने के लिए अपने साथ लाए हथियार से दोनों को मौत के घाट उतार दिया और वहां से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें:व्हाट्सऐप के जरिए ऐसे लूटे 26 लाख, नोएडा पुलिस ने एक महिला समेत 4 को किया अरेस्ट
ये भी पढ़ें:अहमदाबाद कोल्डप्ले कॉन्सर्ट: सुरक्षा में तैनात होंगे 3800 पुलिस कर्मी, 400 CCTV
ये भी पढ़ें:झारखंड सरकार खदान नीलामी को तैयार, 5 हजार करोड़ राजस्व मिलने के आसार
अगला लेखऐप पर पढ़ें