Hindi Newsराजस्थान न्यूज़new twist in death of Jaipur school teacher Muskan Jain, video reveals that it was a suicide dowry death case registered

जयपुर की स्कूल टीचर की मौत में आया नया मोड़, वीडियो से खुली सुसाइड की बात; दहेज हत्या का केस दर्ज

  • अब टीचर के फोन से मिले वीडियो अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं। महिला टीचर के पति, सास और ससुर पर दहेज हत्या के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSat, 25 Jan 2025 12:04 PM
share Share
Follow Us on
जयपुर की स्कूल टीचर की मौत में आया नया मोड़, वीडियो से खुली सुसाइड की बात; दहेज हत्या का केस दर्ज

बीते दिनों जयपुर की एक स्कूल टीचर की मौत की खबर सामने आई थी। इसमें ससुराल वालों ने सीढ़ियों से गिरने के कारण मौत होने की बात कही थी, लेकिन अब टीचर के फोन से मिले वीडियो अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं। अब महिला टीचर के पति, सास और ससुर पर दहेज हत्या के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मामला जयपुर के नामी स्कूल की टीचर मुस्कान जैन से जुड़ा है।

मुस्कान जैन के ससुराल वालों ने यह कहते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया था कि वो सीढ़ियों से फिसलकर नीचे गिर गई थी। इसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद मुस्कान के माता-पिता उसका फोन लेकर घर चले गए थे, जहां उन्होंने साइबर एक्सपर्ट की मदद से मोबाइल का लॉक खुलवाया तो इस मामले में नया मोड़ सामने आया।

मुस्कान के मोबाइल में मिले वीडियो में वो रोती हुईं अपने पति, ससुर और सास पर प्रताड़ना का आरोप लगाती नजर आ रही हैं। बताया गया कि इसमें कुछ वीडियो घटना के पहले के ही थे। इसके बाद मुस्कान के पिता ने पति व ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार जबकि 5 जनवरी को हुए हादसे में ससुराल वालों ने लड़की के पिता और पुलिस को बताया था कि वो घर में दूसरी मंजिल की सीढ़ियों से फिसलकर गिर गई थी। मगर वीडियो से मुस्कान से सुसाइड करने का पता चला।

पुलिस ने बताया कि रानी सती नगर निर्माण निवासी सुरेंद्र कुमार जैन ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने अपनी 26 वर्षीय बेटी मुस्कान जैन की दहेज के लिए हत्या की शिकायत दर्ज कराई है। मुस्कान के पिता ने उनकी मौत का जिम्मेदार पति प्रियांश शर्मा, ससुर निर्मल शर्मा और सास मितु शर्मा को बताया है। मुस्कान के पिता ने बताया कि दोनों 11 वीं से एक दूसरे को जानते थे। प्रियांश ने मुस्कान को प्यार के जाल में फंसाया और शादी का दबाव बनाया। तब प्रियांश के घरवालों ने दहेज ना लेने की बात कही थी, लेकिन अब इसके उलट मामला सामने आया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें