Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan minister kirori lal meena again said his phone was tapping govt denied earlier

मेरा फोन अब भी टैप किया जा रहा, राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का दावा; सरकार ने किया था इनकार

राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार को एक बार फिर दावा किया कि उनका फोन अब भी टैप किया जा रहा है। कहा कि उनके उपर निगरानी रखी जा रही है। हलांकि इससे पहले राज्य के गृह राज्यमंत्री ने विधानसभा में मीणा के फोन टैपिंग के आरोपों से इनकार किया था।

Subodh Kumar Mishra भाषा, जयपुरSun, 23 Feb 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
मेरा फोन अब भी टैप किया जा रहा, राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का दावा; सरकार ने किया था इनकार

राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार को एक बार फिर दावा किया कि उनका फोन अब भी टैप किया जा रहा है। कहा कि उनके उपर निगरानी रखी जा रही है। हलांकि इससे पहले गृह राज्य के गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने विधानसभा में मीणा के फोन टैपिंग के आरोपों से इनकार किया था।

राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार को सांचोर में एक कार्यक्रम में कहा कि वह अब भी कह रहे हैं कि उनका फोन लगातार टैप हो रहा है। उनके पीछे सीआईडी लगी हुई है। मीणा का यह दावा गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम द्वारा राजस्थान विधानसभा में फोन टैपिंग के आरोपों से इनकार किए जाने के कुछ दिन बाद आया है। बेढ़म ने कहा था कि मीणा का फोन टैप नहीं किया गया है।

मीणा ने कहा कि उन्हें (पार्टी से) एक नोटिस मिला। उन्होंने कहा कि पहले राज (सरकार) के अधिकारी जब वह आंदोलन करते थे तो उनकी जासूसी करते थे। कहां जा रहा हूं, क्या कर रहा हूं, कौन सा आंदोलन करूंगा? उनका फोन टैप करते थे।

कृषि मंत्री ने कहा, ‘‘मैंने यही कहा था कि मेरे फोन टैप किए जा रहे हैं। मेरे पीछे सीआईडी लगाई जा रही है। जो पहले मेरे फोन टैप करते थे, मेरा पीछा करते थे, पिछले राज के वे अधिकारी ज्यों के त्यों बैठे हैं। मैंने कभी उनकी परवाह नहीं की, पर अब तो यह सब बंद होना चाहिए। हां, मैंने गलती की। मुझे भारतीय जनता पार्टी के सही मंच पर इस मुद्दे को उठाना चाहिए था, लेकिन कभी-कभी स्थिति उलझ जाती है। इसलिए मैंने अपनी बात रखी।’’

ये भी पढ़ें:'दादी' अपमानजनक शब्द नहीं, राजस्थान के मंत्री की सफाई
ये भी पढ़ें:इंदिरा तु्म्हारी दादी; राजस्थान विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस ने की यह डिमांड

मीणा ने यह भी आरोप लगाया कि पिछली सरकार में घोटाले हुए थे। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में बहुत बड़ा घोटाला हुआ। बिना किसी टेंडर के काम दिया गया। मैंने इस मुद्दे को उठाया और कुछ इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया, कुछ अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया और एक ठेकेदार को भी गिरफ्तार किया गया।

विपक्षी कांग्रेस ने मीणा के फोन टैपिंग का मुद्दा विधानसभा में उठाया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बेढ़म ने पिछले सप्ताह आरोपों से इनकार किया था। मीणा के बयान पर भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि सरकार विधानसभा में पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि मीणा समेत किसी भी निर्वाचित प्रतिनिधि का फोन टैप नहीं किया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें