Hindi Newsराजस्थान न्यूज़indira tumhari dadi uproar in rajasthan assembly congress demands apology from minister avinash gehlot

इंदिरा तु्म्हारी दादी; राजस्थान विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस ने मंत्री से की माफी की मांग

राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है। इस दौरान विपक्षी नेताओं ने खूब हंगामा किया। प्रश्नकाल के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने जवाब दिया। मामले तब बढ़ गया जब मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अपनी दादी के नाम पर ज्यादातर योजनाओं का नामकरण कर देती है।

Sneha Baluni जयपुर। एएनआईFri, 21 Feb 2025 01:45 PM
share Share
Follow Us on
इंदिरा तु्म्हारी दादी; राजस्थान विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस ने मंत्री से की माफी की मांग

राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है। इस दौरान विपक्षी नेताओं ने खूब हंगामा किया। प्रश्नकाल के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने जवाब दिया। मामले तब बढ़ गया जब मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अपनी दादी के नाम पर ज्यादातर योजनाओं का नामकरण कर देती है। इस टिप्पणी पर विपक्ष ने कड़ी आपत्ति जताई। साथ ही सवाल किया कि क्या उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को दादी कहा है।

इंदिरा तुम्हारी दादी

इस मामले पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने एएनआई से कहा, 'आज जो गतिरोध हुआ और जिस तरह की अमर्यादित भाषा का प्रयोग सदन के अंदर मंत्रियों के द्वारा किया। हमने सिर्फ इतना कहा था कि आप इसे तुरंत एक्सपंज (हटाना) कीजिए। यह कोई गलत मांग थी क्या हमारी। इंदिरा तुम्हारी दादी, अगर इस बात को एक्सपंज कर देते तो विवाद आगे नहीं बढ़ता। जिस दिन हम वेल में थे इन्होंने नाम लेकर टीकाराम जूली जी के ऊपर आरोप लगाए। मेरा नाम लेकर मुझपर आरोप लगाए। आज इंदिरा जी को हमारी दादी कहकर संबोधित करेंगे मंत्री तो आप समझ सकते हैं कि मंत्री सदन चलाना चाहते हैं या विपक्ष को उकसाना चाहते हैं। हमारा गांधी इंदिरा गांधी बताना जो असंसदीय था, जो सदन की सदस्य नहीं हैं, भारत रत्न हैं, उन्हें हमारी दादी बताकर प्रवोक (उकसाना) ही तो कर रहे हैं। इनसे अपने विभाग संभलते नहीं है। मुख्यमंत्री आते नहीं हैं। स्पीकर पर दबाव डालकर उनसे ऐसे फैसले करवाना चाहते हैं जिनसे विपक्ष बोल नहीं पाए।'

विधानसभा में विपक्ष का हंगामा

विधानसभा सत्र के दौरान मंत्री अविनाश गहलोत कहते हैं, कांग्रेस ने हर बार की तरह अपनी दादी इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा था। इसलिए घोषणा पूरी नहीं हो पाई। इस टिप्पणी का विपक्ष के नेता विरोध करते हुए कहते हैं आपकी दादी क्या है। क्या बकवास है। माफी मांगे मंत्री जी। सदन चलाना है तो ढंग से चलाइए। कैसे कह दिया। देश की पूर्व प्रधानमंत्री हैं। देश के लिए शहीद हुई हैं। हंगामा बढ़ता देख स्पीकर सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित कर देते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें