Hindi Newsगैलरीखेलबतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में किसने जड़े सबसे ज्यादा छक्के? रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में किसने जड़े सबसे ज्यादा छक्के? रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

  • रोहित शर्मा बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 250 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने हैं। इस लिस्ट में इयोन मोर्गन और एमएस धोनी भी 200 से अधिक छक्कों के साथ मौजूद हैं।

Lokesh KheraMon, 10 Feb 2025 07:05 AM
1/5

रंग में लौटे रोहित शर्मा

पिछले कुछ समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कटक वनडे के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ लय हासिल की। इस पारी में उन्होंने कुल 7 छक्के लगाए।

2/5

बतौर कप्तान रोहित शर्मा बने सिक्सर किंग

हिटमैन ने इन 7 छक्कों के साथ बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 250 छक्के ठोक दिए हैं।

3/5

रोहित शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित शर्मा बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 250 छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। उनके अलावा सिर्फ 2 खिलाड़ियों ने 200 छक्कों का आंकड़ा पार किया है।

4/5

इयोन मोर्गन दूसरे नंबर पर

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने अपने कैप्टेंसी करियर के दौरान कुल 233 बार गेंद को सीधा बाउंड्री के बाहर पहुंचाया।

5/5

एमएस धोनी टॉप-3 में

पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज एमएस धोनी 211 छक्कों के साथ इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। माही अधिकतर डेथ ओवर में बैटिंग कर मैच फिनिश करते थे।