Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsAlok Wins Marathon Murari Takes Second Place in Barbigah

मैराथन के विजेता बने आलोक, दूसरे स्थान रहे मुरारी

मैराथन के विजेता बने आलोक, दूसरे स्थान रहे मुरारी मैराथन के विजेता बने आलोक, दूसरे स्थान रहे मुरारी

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 23 Feb 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
मैराथन के विजेता बने आलोक, दूसरे स्थान रहे मुरारी

मैराथन के विजेता बने आलोक, दूसरे स्थान रहे मुरारी फोटो बरबीघा01 - मैराथन में शामिल खिलाड़ी। बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जनसुराज युवा उन्नति मैराथन में बरबीघा के आलोक ने बाजी मारी है। शहर के एसकेआर कालेज से प्रारंभ पांच किलोमीटर मैराथन में 300 युवाओं ने भाग लिया। प्रथम स्थान पाने वाले आलोक को 11 हजार, द्वितीय स्थान पर रहने वाले मुरारी कुमार को 5100 रुपया, तृतीय स्थान के विजेता छोटे को 3100, चतुर्थ स्थान के विजेता सुरेन्द्र कुमार को 2100 और पांचवें स्थान पर आने वाले मुकेश कुमार को 1100 रुपए का पुरस्कार दिया गया। जबकि, बेहतर प्रदर्शन करने वाले सिंधु, चंचला , खूशबू , प्रभाकर, अरविन्द मुकेश, सोनू और रंजय को मेडल देकर सम्मानित किया गया। जनसुराज पार्टी के नेता मुकेश सिंह ने बताया कि युवाओं को जागरूक करने के लिए मैराथन करायी गयी। मौके पर समाजसेवी मुकेश कुमार सिंह, निरंजन निषाद , दीपक कुमार, अभय कुमार मंगलम, विकास कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें