Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsADMS Enterprises Accuses Railway of Violating Parking Contract at Charbagh Station

चारबाग में पार्किंग ठेकेदार ने रेलवे पर लगाए कई आरोप, पिस रहे वाहन मालिक

Lucknow News - चारबाग रेलवे स्टेशन पर पार्किंग का ठेका लेने वाली कंपनी एडीएमएस इंटरप्राइजेज ने रेलवे पर कई आरोप लगाए हैं। कंपनी का कहना है कि नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 23 Feb 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
चारबाग में पार्किंग ठेकेदार ने रेलवे पर लगाए कई आरोप, पिस रहे वाहन मालिक

चारबाग रेलवे स्टेशन पर पार्किंग का ठेका लेने वाली कंपनी एडीएमएस इंटरप्राइजेज ने रेलवे पर कई आरोप जड़े हैं। पौने पांच करोड़ में ठेका देने के बाद नियम शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में कई समस्याओं को लेकर रेलवे के अधिकारियों से कई चक्र बातचीत हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इस संबंध में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल डीआरएम एमएम शर्मा से पार्किंग संचालक ने मदद की गुहार लगाई है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग स्टेशन की पार्किंग का ठेका तीन माह पहले हुआ था। एडीएमएस के प्रोपराइटर अभिषेक दुबे ने बताया कि रेलवे की ओर से नियमानुसार काम करने नहीं दिया जा रहा है। इससे पार्किंग बंद होने पर यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। लेकिन चारबाग स्टेशन पार्किंग में जो दुश्वारियां यात्रियों के साथ आ रही हैं, उसके पीछे जीआरपी व आरपीएफ द्वारा सहयोग नहीं किया जाना है। यह स्थिति तब है, जब कई बार अनुरोध पत्र दिए गए।

इन समस्याओं को लेकर लगाया आरोप

-बूम बैरियर का निर्माण रोकने से वाहन बिना शुल्क दिए प्रवेश कर रहे।

-दो पहिया वाहन पार्किंग का बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त, चोरी होने का डर।

-कैबवे से चारबाग के रास्ते पर वाहनों की पार्किंग सीमा तय नहीं की।

-रेलवे ने प्रीपेड टैक्सी ऑटो स्टैंड और ऑटो गली का कब्जा नहीं दिया।

-प्रीमियम पार्किंग में 1500 वर्गफुट विज्ञापन होर्डिंग का कब्जा नहीं हटा।

-कंबाइड पार्किंग में मलबा और गंद‌गी पड़े होने से परेशानी हो रही।

80 दिनों में 100 से ज्यादा बार पार्किंग को लेकर हुई बहस

गत चार दिसंबर से चारबाग रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की शुरूआत हुई। तब से 80 दिन करीब बीच चुके। इस दौरान 100 से ज्यादा बार पार्किंग को लेकर वाहन चालकों और मालिकों से कहासुनी हुई। इस मामले में यात्रियों ने एक्स पर दर्जनों बार शिकायत दर्ज कराई। जीआरपी में कई बार यात्रियों ने पार्किंग को लेकर तहरीर दी। यहीं नहीं उत्तर रेलवे मुख्यालय पर भी पीड़ित यात्रियों ने पार्किंग की समस्या को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

..................................

चारबाग रेलवे स्टेशन की पार्किंग को लेकर जो भी समस्याएं आ रही हैं, उसके निस्तारण के लिए कमेटी बनाई गई है। कमेटी की रिपोर्ट के साथ ही यात्रियों से फीडबैक भी लिया जा रहा है। जल्द ही पार्किंग संचालक को होने वाली समस्याओं को निस्तारित करवाया जाएगा।

-कुलदीप तिवारी, सीनियर डीसीएम, उत्तर रेलवे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें