Hindi Newsफोटोखेलमुंबई इंडियंस का गढ़ है वानखेड़े स्टेडियम, यकीन नहीं है तो आंकड़े देख लीजिए; अन्य टीमों का ये है हाल

मुंबई इंडियंस का गढ़ है वानखेड़े स्टेडियम, यकीन नहीं है तो आंकड़े देख लीजिए; अन्य टीमों का ये है हाल

  • वानखेड़े स्टेडियम मुंबई इंडियंस का गढ़ है। इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है, क्योंकि पांच बार की चैंपियन टीम ने यहां रन चेज में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर को रिकॉर्ड को धराशायी एमआई ने किया है।

Vikash GaurFri, 18 April 2025 08:39 AM
1/6

मुंबई इंडियंस ने बनाया रिकॉर्ड

मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का गढ़ कहा जाता है। इसके पीछे का कारण ये है कि मुंबई का रिकॉर्ड अपने होम ग्राउंड पर दमदार है। गुरुवार 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। आईपीएल में एक स्टेडियम में सबसे ज्यादा मुकाबले रन चेज करते हुए जीतने वाली मुंबई पहली टीम बन गई है।

2/6

मुंबई इंडियंस का करिश्मा

मुंबई इडियंस ने आईपीएल में एक वेन्यू पर रन चेज करते हुए अब 29 मुकाबले जीत लिए हैं। इससे ज्यादा मैच किसी अन्य टीम ने नहीं जीते हैं। 47 मुकाबलों में यहां मुंबई इंडियंस ने रन चेज की है, जिनमें से 29 मैच जीते हैं, जो अपने आप में बड़ी बात है।

3/6

KKR का भी रहा है दबदबा

कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर का भी अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डेंस पर रिकॉर्ड दमदार है। केकेआर ने कोलकाता में 40 मैचों में रन चेज करते हुए कुल 28 मैच जीते हैं। केकेआर अब दूसरे स्थान पर आ गई है।

4/6

जयपुर है RR का किला

जयपुर का सवाई मान सिंह स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स का गढ़ कहा जाता है, जिसने 31 मैचों में रन चेज की है और कुल 24 मुकाबले यहां जीते हैं। विनिंग पर्सेंटेज के हिसाब से आरआर अपने होम ग्राउंड जयपुर में नंबर वन है।

5/6

RCB और SRH भी रेस में

आईपीएल में एक वेन्यू पर रन चेज में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं, जिन्होंने 21-21 मैच अपने होम ग्राउंड्स पर जीते हैं।

6/6

चेपॉक आता है CSK को रास

लिस्ट में पांचवें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है। चेन्नई ने अपने होम ग्राउंड चेपॉक में अब तक 31 मैचों में आईपीएल में रन चेज की है और इनमें से 20 मैचों में टीम को जीत मिली है।