जेवी इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू
Bagpat News - - 18 हजार से अधिक मतदाताओं की सूची का हुआ प्रकाशनजेवी इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के चुनाव की प्रक्रिया शुरूजेवी इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के चुनाव की प्र

जनता वैदिक इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति की चुनाव प्रक्रिया का रविवार को बिगुल बज गया। 10 साल बाद समिति के चुनाव होने जा रहे हैं। 18000 से ज्यादा सदस्यों/मतदाताओं की सूची का प्रकाशन कर दिया गया। राजकीय हाईस्कूल चौबली की प्रधानाचार्या एवं निर्वाचन अधिकारी सरोज कुमारी ने कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर मतदाता सूची चस्पा कर औपचारिक रूप से निर्वाचन प्रक्रिया की शुरुआत कराई। कुल 18100 सदस्यों/मतदाताओं की सूची का प्रकाशन किया गया है।
निर्वाचन कार्यक्रम के तहत, प्रकाशित मतदाता सूची पर आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 29 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। प्राप्त आपत्तियों की जांच और निस्तारण 30 अप्रैल और एक मई को संपन्न किया जाएगा। इसके बाद, दो मई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया के अगले चरण में विस्तृत निर्वाचन कार्यक्रम (एजेंडा) को प्रेषित करने के लिए तीन मई से 13 मई तक का समय तय किया गया है। 14 मई से नामांकन पत्रों की बिक्री एवं प्रस्तुतीकरण का कार्य शुरू होगा। नामांकन पत्रों की जांच और आपत्तियों के निस्तारण के लिए 15 मई का दिन निर्धारित किया गया है। नामांकन पत्रों की वापसी 16 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक की जा सकेगी, जिसके तुरंत बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन और चुनाव चिह्नों का आवंटन किया जाएगा।
चुनाव अधिकारी सरोज के अनुसार, यदि आवश्यकता पड़ी तो मतदान एक जून को सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक कराया जाएगा। मतदान समाप्ति के बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।