डांडू में हर्षोल्लास के साथ प्रकृति पर्व सरहुल मनाया गया
लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड में सरहुल पर्व धूमधाम से मनाया गया। गांव के पहान द्वारा सरना स्थल पर पूजा अर्चना की गई। पूजा के बाद आदिवासी समुदाय ने ढोल-मांदर की थाप पर नाचते-गाते हुए जुलूस निकाला,...

सेन्हा, प्रतिनिधि।लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत अलौदी पंचायत के उर्रु और मुर्की तोड़ार पंचायत के बाजार डांडू में उत्साहपूर्वक प्रकृति पर्व सरहुल मनाया गया। सरहुल के अवसर पर गांव के पहान के द्वारा अपने गांव के सरना स्थल में साल वृक्ष के समीप विभिन्न देवी-देवताओं का विधि-विधान के साथ आदिवासी रीति-रिवाज से पूजा अर्चना किया गया। पहान-पुजार के द्वारा पूजा-अर्चना करने के बाद गांव और क्षेत्र की खुशहाली और अमन चैन शांति के लिये प्रकृतिक देवी-देवताओं से प्रार्थना की गयी। वही पूजा अर्चना करने के बाद आदिवासी समुदाय के लोगों ने ढोल-मांदर और नगाड़ा के थाप पर नाचते-झूमते और गाते हुए जुलूस के साथ गांव और टोला महल्ला का भ्रमण किया गया। इस दौरान आदिवासी समुदाय के सैकडों महिला-पुरुष बच्चे और बुजुर्ग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।