रोहित शर्मा ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ 15 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली। उन्होंने तीन चौके और एक छक्का ठोका। रोहित ने छोटी सी पारी के दौरान एक धांसू रिकॉर्ड बनाया। वह बतौर ओपनर सबसे तेज (पारियों के लिहाज से) 9 हजार वनडे रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने महज 181 वनडे पारियों में यह आंकड़ा छुआ।
रोहित ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को लिस्ट में दूसरे नंबर पर खिसका दिया है। सचिन ने सलामी बल्लेबाज के रूप में 9 हजार वनडे रन 197 पारियों में कंप्लीट किए थे।
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली सूची में तीसरे पायदान पर हैं। गांगुली ने बतौर ओपनर 231 वनडे पारियों में नौ हजार रन पूरे किए थे।
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल चौथे स्थान पर हैं। गेल ने 246 वनडे पारियों में 9 हजार रनों का आंकड़ा छुआ था।
फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट हैं। गिलक्रिस्ट ने बतौर सलामी बल्लेबाज 253 वनडे पारियों में नौ हजार रन कंप्लीट किए थे।