Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsManoj Kumar Elected Unopposed as President of Agarwal Educational Institute Association

प्रबंध समिति के निर्विरोध अध्यक्ष बने मनोज कुमार

Saharanpur News - नगर के रेलवे रोड स्थित शिव शिशु मंदिर की प्रबंध समिति के चुनाव में मनोज कुमार को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का निर्वाचन बिना किसी प्रतिद्वंद्विता के हुआ। मनोज कुमार के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 24 Feb 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
प्रबंध समिति के निर्विरोध अध्यक्ष बने मनोज कुमार

नगर के रेलवे रोड स्थित शिव शिशु मंदिर को संचालित करने वाली संस्था अग्रवाल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट एसोसिएशन देवबंद की प्रबंध समिति के चुनाव में मनोज कुमार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। चुनाव अधिकारी भूदत्त शर्मा एड. ने बताया कि प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारियों और सदस्यगण निर्विरोध निर्वाचित हुए। भूदत्त शर्मा एड. ने बताया कि रविवार को शिव शिशु मंदिर की प्रबंध समिति के चुनाव में सभी पदो के लिए एक-एक पर्चा दाखिल हुआ था। इसके चलते समस्त कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित हुई। बताया कि नव निर्वाचित कार्यकारिणी में मनोज कुमार अध्यक्ष, सौरभ कुमार उपाध्यक्ष, शुभम् मंगल प्रबंधक, दर्पणराज गर्ग मंत्री, डा. विजेंद्र गोयल सहमंत्री, अमिल गोयल ऑडिटर, भुवन किशोर शिक्षा सलाहकार पद पर निर्वाचित हुए। साथ ही अरूण कुमार गोयल, सुनील कुमार कंसल, नीरज कंसल, अंकित कुमार, सुधीर कुमार गुप्ता, नवीन गोयल, विनीत गर्ग और पंकज सदस्य पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें