Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsMass Cleanliness Drive by Sant Nirankari Charitable Mandal in Badhia

संत निरंकारी मिशन ने चलाया स्वच्छता अभियान

संत निरंकारी मिशन ने चलाया स्वच्छता अभियान

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायMon, 24 Feb 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
संत निरंकारी मिशन ने चलाया स्वच्छता अभियान

बड़हिया, एक संवाददाता। संत निरंकारी चेरिटेबल मंडल के खुटहा शाखा द्वारा रविवार को अमृत महोत्सव के तहत वृहत स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। जिसके लिए नगर के इंदुपुर स्थित तालाब को चिन्हित किया गया था। आहूत कार्यक्रम की शुरूआत बतौर मुख्य जदयू नेता सुजीत कुमार ने फीता काट कर किया। जिसके बाद हुए सामूहिक सेवादल वंदना (हे सद्गुरु हे भगवान) के साथ सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया। घण्टो चले सघन सफाई अभियान व स्वच्छ जल-स्वच्छ मन कार्यक्रम के अंतर्गत श्रमदान करते हुए तालाब की सफाई की गई। इससे पूर्व सेवादल के नेतृत्वकर्ता मुखी महात्मा रामानुज सिंह के द्वारा अतिथियो को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। जिन्होंने सेवा कार्य की सराहना करते हुए उनके मदद के लिए हरसंभव प्रयास की बातें कही। सेवादल के दर्जनों सदस्यो द्वारा तालाब में तैर रहे विसर्जित प्रतिमाओं के अपशिष्ट और पतवार समेत जहां तहां बिखरे कचड़े को बाहर निकाला गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे महात्मा विपिन कुमार सिंह ने मिशन के उद्देश्यों को रखते हुए कहा कि बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के प्रेरणात्मक शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए मिशन द्वारा विविध सामाजिक कार्यों का संचालन किया जाता है। जिसमें रक्तदान, पौध रोपण, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान आदि प्रमुख हैं। मिशन स्वच्छ जल स्वच्छ कल के तहत नदी, तालाब, कुंआ, झील, नहर समेत अन्य जलस्रोतों को स्वच्छ बनाये रखने की दिशा में लगातार काम करती है। जिससे जुड़कर काफी संख्या में भाई बहन अपने श्रमदान से समाज और पर्यावरण के प्रति मित्रवत काम करते हैं। मौके पर खुटहा शाखा, इंदुपुर साध संगत व पिपरिया से जुड़े प्रमुख सदस्य कन्हैया कुमार, दिलीप कुमार, विपिन कुमार, उमेश कुमार, नंदन सिंह, नीतू कुमारी, स्मृति कुमारी, मनीषा कुमारी, कैलू कुमार, संजीव कुमार, पैरन रजक, विकास कुमार समेत काफी संख्या में सेवा दल के महिला व पुरुष जवान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें