ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 30 विकेट चटका चुके जसप्रीत बुमराह की नजरें अब बतौर भारतीय गेंदबाज एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के रिकॉर्ड पर है। फिलहाल यह रिकॉर्ड बीएस चंद्रशेखर के नाम है।
लेग स्पिनर बीएस चंद्रशेखर ने 1972-73 में इंग्लैंड के भारत दौरे में पांच टेस्ट मैचों में 35 विकेट लिए थे। वह पिछले 52 सालों से एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची पर राज कर रहे हैं।
जसप्रीत बुमराह की नजरें ओवरसीज में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के रिकॉर्ड पर भी होगी। यह रिकॉर्ड फिलहाल बिशेन सिंह बेदी के नाम है और बुमराह उनका रिकॉर्ड तोड़ने से दो विकेट दूर हैं। बेदी ने 1977-78 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों में 31 विकेट चटकाए थे।
अगर सिडनी टेस्ट में बुमराह तीन विकेट ले लेते हैं, तो वह द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। 1979-80 में पाकिस्तान के खिलाफ कपिल ने 6 टेस्ट मैचों में 32 विकेट लिए थे।
हरभजन सिंह ने 2000-01 के ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर 32 विकेट चटकाए थे, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय हैं। बुमराह उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने से तीन विकेट दूर हैं।