Hindi Newsफोटोखेलइंडियन क्रिकेट टीम के वे खिलाड़ी जो पिछले साल BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में थे, इस बार नहीं

इंडियन क्रिकेट टीम के वे खिलाड़ी जो पिछले साल BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में थे, इस बार नहीं

बीसीसीआई पुरुष खिलाड़ियों के लिए अपने एनुअल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान कर चुकी है। महिला खिलाड़ियों के लिए सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट का पहले ही ऐलान हो चुका था। इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से 5 खिलाड़ी बाहर हुए हैं जो पिछले साल लिस्ट में थे। आइए देखते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी।

Chandra Prakash PandeyTue, 22 April 2025 06:05 PM
1/5

शार्दुल ठाकुर

अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए कुछ मैचों में संकटमोचक की भूमिका निभा चुके शार्दुल ठाकुर इस बार सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हैं। पिछली बार वह सी ग्रेड में थे।

2/5

आर अश्विन

रविचंद्रन अश्विन भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनका नाम पिछले साल की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में तो था लेकिन इस बार नहीं। इसकी वजह ये है कि इस महान स्पिनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। पिछली बार उन्हें ग्रेड ए में रखा गया था। अश्विन अभी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं।

3/5

के एस भरत

विकेट कीपर बल्लेबाज केएस भरत की भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से छुट्टी हो गई है। रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक जड़ने वाले इस इकलौते विकेटकीपर बल्लेबाज को पिछली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ग्रेड सी के तहत रखा गया था।

4/5

आवेश खान

मध्यम गति के तेज गेंदबाज आवेश खान का नाम भी इस बार की लिस्ट में नहीं है। पिछली बार वह ग्रेड सी में रखे गए थे। खान इंडियन क्रिकेट टीम की तरफ से 8 वनडे इंटरनेशनल और 25 T20I खेल चुके हैं। वह आईपीएल के इस सीजन में लखनऊ सुपर जॉयंट्स के साथ खेल रहे हैं।

5/5

जीतेश शर्मा

बीसीसीआई की एनुअल प्लेयर रिटेनरशिप लिस्ट में इस बार जीतेश शर्मा का भी नाम नहीं है। पिछली बार यह विकेटकीपर बल्लेबाज ग्रेड सी में जगह पाने में कामयाब रहा था। शर्मा ने भारत के लिए 9 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं। वह आईपीएल के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेल रहे हैं।