बोक्सा जनजाति के बच्चों से की मुलाकात
पीएम जनमन कार्यक्रम के तहत, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कोटद्वार में बोक्सा जनजाति के बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों के लिए कैरियर और सामान्य काउंसलिंग का आयोजन किया और अधिकारियों को निर्देश...

पीएम जनमन कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कोटद्वार में अनुसूचित जनजाति बोक्सा समुदाय के बच्चों से मुलाकात कर उन्हें बेहतर भविष्य के लिए तैयार करने और मार्गदर्शन देने का काम शुरू कर दिया है। इस क्रम में उन्होंने शुक्रवार को छात्र-छात्राओं की कैरियर काउंसलिंग और सामान्य काउंसलिंग के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को नामित किया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे महीने में कम से कम दो बार इन बच्चों से मिलें और उनके पठन-पाठन की स्थिति की जानकारी लें। बताया कि अभी तक 22 बच्चों की कैरियर काउंसलिंग की गई है। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन बच्चों को पढ़ाई के लिए आर्थिक कठिनाई हो रही है, उन्हें हरसंभव सहायता दी जाए ताकि वे बिना किसी रुकावट के पढ़ाई कर सकें और आगे चलकर अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि जो बच्चे सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और उन्हें कोचिंग की आवश्यकता है, तो उन्हें कोटद्वार में ही कोचिंग उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कोचिंग संस्थानों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए, साथ ही संबंधित अधिकारियों को बोक्सा जनजाति के बच्चों को सरकारी सेवाओं में स्थान बनाने के लिए प्रेरित करने को भी कहा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी, अधिशासी अभियंता लोनिवि दुगड्डा निर्भय सिंह, एसडीओ नंदिता, तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, खंड विकास अधिकारी दुगड्डा विद्यादत्त रतूड़ी, बाल विकास परियोजना अधिकारी नेहा बेलवाल और सहायक नगर आयुक्त अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।