Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsFormer Soldier Anwaruddin Khan Passes Away at 80 Mourned by Community in Ghazipur

भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष का निधन

Mau News - गाजीपुर के ग्राम पंचायत जबूरना निवासी भूतपूर्व सैनिक अनवारुद्दीन खान का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। लखनऊ के कमांड हॉस्पिटल में मौत के बाद दिलदारनगर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शनिवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSat, 26 April 2025 02:27 PM
share Share
Follow Us on
भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष का निधन

गाजीपुर (दिलदारनगर)। ग्राम पंचायत जबूरना निवासी भूतपूर्व सैनिक कल्याण व विकास समिति गाजीपुर के संस्थापक एवं अध्यक्ष सूबेदार अनवारुद्दीन खान का 80 वर्ष की उम्र में लखनऊ स्थित कमांड हॉस्पिटल में निधन हो गया। मौत होने से दिलदारनगर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ उठी। शनिवार को शव के पैतृक जबुरना में पहुँचने पर इलाके के लोगों ने घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। शनिवार की सुबह नौ बजे गांव के कब्रिस्तान में सैनिक सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। गौरतलब है कि अनवारुद्दीन इंटरमीडिएट के बाद सेना जॉइन किये थे। सन 2001 में 15 राजपूत रेजिमेंट सूबेदार रैंक से रिटायर्ड हुये थे। सन 1971 इंडो-पाक युद्ध के दरम्यान वेस्टर्न सेक्टर में बहादुरी से लड़ते गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। उन्हें देश सेवा के लिए कई मेडल प्राप्त थे। रिटायरमेंट के बाद वो पूण रूप से सैनिक हित के लिए लड़ते रहें। शोक जताने में ब्रिगेडियर अनिरंदम दत्ता, 39 जीटीसी वाराणसी गोरखा रेजिमेंट ब्रिगेडियर राजीव नागयल, एनसीसी मुगलसराय आरएन सिंह, लेफ्टिनेंट बीके रावत, कर्नल नारायण सिंह, कर्नल विक्रम सिंह, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट इफ्तेखार अहमद खां, कैप्टन शहाबुद्दीन खान, सीताराम गुप्ता पूर्व नव सेना अधिकारी, वसीम रजा, नसीम रजा खां और शहाबुद्दीन उर्फ शहाब खां ,आकाश यादव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें