बीपी घटना या फिर बढ़ना दोनों ही समस्या की बात है। कुछ लोगों का जब बीपी बढ़ता है तो वह इसके लक्षणों को समझ ही नहींं पाते हैं और फिर समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में कुछ ऐसे साइन बता रहे हैं जो बीपी बढ़ने पर शरीर में दिखते हैं।
जब किसी व्यक्ति का ब्लड प्रेशर हाई होता है, तो उसे सिर में तेज दर्द की समस्या हो सकती है। हालांकि, ये कई वजहों से हो सकता है, लेकिन अगर आपका बीपी हाई रहता है तो सिरदर्द होने पर एक्सपर्ट की सलाह लें
हाई बीपी होने पर फेशियल फ्लशिंग की समस्या हो सकती है। हालांकि, ये दिक्कत स्पाइसी खाने, गर्मी या ठंड से भी होती है।
हाई बीपी के लक्षणों में आंखों का तेज दर्द शामिल है। अगर किसी व्यक्ति को अचानक आंखों में दर्द होना शुरू हो गया है एक्सपर्ट की सलाह लें। कुछ डॉक्टर्स का मानना है कि हाई बीपी के कारण आंखों की रोशनी को नुकसान पहुंचता है।
हाई बीपी में बहुत ज्यादा पसीना आ सकता है। जब अचानक बहुत पसीना आने लगे तो ये दिक्कत की बात है। थकान भी हाई बीपी का लक्षण है।
हाई बीपी होने पर कुछ लोगों को सांस फूलने जैसी समस्या भी हो सकती है।
इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीकों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें। इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या एक्सपर्ट से सलाह लें।