साड़ी के ब्लाउज के साथ अगर अच्छा ब्लाउज बन जाए तो गेटअप पूरी तरह से बदल जाता है। ब्लाउज की स्लीव्स भी इन दिनों काफी स्टाइलिश बनाई जाती हैं। अगर आप भी अपने ब्लाउज में एक डिफरेंट स्लीव्स चाहती हैं तो यहां देखिए कुछ डिजाइन्स।
पफ्ड स्लीव्स हर तरह की साड़ी के साथ अच्छी लगती हैं। लेकिन अगर आप पफ्ड स्लीव्स को एक यूनीक डिजाइन के साथ बनवाना चाहती हैं तो ये पैटर्न काफी अच्छा है। All Photo Credit: blousetrends
अगर आप लॉन्ग स्लीव्स पसंद करती हैं लेकिन ब्लाउज का कपड़ा कम है तो आप नेट की स्लीव्स बनवा सकती हैं। इस नेट स्लीव्स को डबल पैटर्न में लगाया गया है।
स्लीव्स को हैवी लुक देने के लिए इस तरह के मोती लगवा सकते हैं। इस तरह की स्लीव्स से ब्लाउज को मॉर्डन और फैंसी लुक मिलेगा।
सिंपल साड़ी को भी अगर आप हैवी लुक देना चाहती हैं तो ब्लाउज की स्लीव्स में इस तरह का डिजाइन बनवाएं। ये ब्लाउज को फैंसी लुक दे सकता है।
गोल्डन रंग का ब्लाउज अधिकतर साड़ियों पर चल जाता है। ऐसे में इसका डिजाइन फैंसी और यूनीक होना बहुत जरूरी है। इस तरह की स्लीव्स ब्लाउज को फैंसी लुक दे सकती हैं।
कंट्रास्ट साड़ी के साथ इस तरह की ब्लाउज स्लीव्स बनवाई जा सकती हैं। ये पैटर्न काफी अट्रैक्टिव है।
स्लीव्स में पत्ती डिजाइन की कटिंग के साथ बटन लगवाएं। कॉटन साड़ी के साथ इस तरह का डिजाइन काऱी अच्छा लगेगा।