Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsPAC Personnel s Uncontrolled Car Causes Accident in Ramnagar Injures Family

पीएसी कर्मी की कार अनियंत्रित, तीन जख्मी

Varanasi News - रामनगर में रविवार सुबह एक पीएसीकर्मी की अनियंत्रित कार ने मोटरसाइकिल और साइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार पति-पत्नी और उनकी बेटी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया, जबकि कार ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 23 Feb 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
पीएसी कर्मी की कार अनियंत्रित, तीन जख्मी

रामनगर। दुर्गा मंदिर के समीप रविवार सुबह 11 बजे पीएसीकर्मी की अनियंत्रित कार ने मोटरसाइकिल और साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद एक कटरे में जाकर भिड़ गई। दुर्घटना में बाइक वार पति-पत्नी और बच्ची घायल हो गई। रामनगर कस्बा चौकी प्रभारी गौरव सिंह ने घायलों को लालबहादुर शास्त्री अस्पताल भेजवाया। 36वीं वाहिनी पीएसी के हेड कांस्टेबल रवींद्र प्रताप सिंह कार चला रहे थे। इन दिनों उनकी तैनाती ज्ञानवापी में है। दुर्गा मंदिर के पास कार अनियंत्रित हो गई। उसकी चपेट में आने से बाइक सवार चंदौली के हिंदवारी निवासी संजय कुमार, उनकी पत्नी आशा देवी और बेटी अनुजा घायल हो गई। पीएसीकर्मी ने सामने से आ रही दूसरी कार में भी टक्कर मार दी। इसके बाद एक वृद्ध साइकिल सवार को धक्का मारते हुए कार कटरे में जा भिड़ी। वृद्ध को हल्की चोटे आईं। उपचार के बाद छोड़ दिया गया। घायलों ने रामनगर थाने में तहरीर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें