Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMarwari College NSS Camp Concludes with Celebrations and Awards

मारवाड़ी कॉलेज का विशेष एनएसएस शिविर संपन्न

रांची के मारवाड़ी कॉलेज में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर का समापन समारोह रविवार को हुआ। प्रोफेसर डॉ आरआर शर्मा की उपस्थिति में स्वयंसेवकों ने अपने अनुभव साझा किए। सभी प्रतिभागियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 23 Feb 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
मारवाड़ी कॉलेज का विशेष एनएसएस शिविर संपन्न

रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज का सात दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर रविवार को संपन्न हुआ। समापन समारोह में कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आरआर शर्मा मौजूद थे। मौके पर स्वयंसेवकों ने सातों दिन की विभिन्न गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और अपना-अपना अनुभव साझा किया। वरीय स्वयंसेवकों पुरुषोत्तम, अतुल, सुरभी, क्षणिका आदि ने भी अपने संबोधन में आयोजन की सराहना की। डॉ आरआर शर्मा ने सभी स्वयंसेवकों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में टीम लीडर, शिविर के सक्रिय स्वयंसेवकों, राष्ट्रीय एकीकृत शिविर में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों को मोमेंटो दिया गया। सभी प्रतिभागियों को विशेष शिविर में भाग लेने का सर्टिफिकेट और मेडल दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें